Vistaar NEWS

Vistaar Sthapana Utsav: मंत्री लखनलाल देवांगन और श्याम बिहारी ने खोले प्रदेश में उद्योग और स्वास्थ्य व्यवस्था के ‘राज’

vistaar_utsav

विस्तार स्थापना उत्सव में स्वास्थ्य और उद्योग मंत्री

Vistaar Sthapana Utsav: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पसंदीदा TV चैनल विस्तार न्यूज ने अपना एक साल का सफर पूरा कर लिया है. इस मौके पर 28 अप्रैल को रायपुर में विस्तार स्थापना उत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन मंच पर पहुंचे. दोनों मंत्रियों ने विस्तार न्यूज को इस सफर को पूरा करने के लिए बधाई दी. साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा दोनों क्षेत्रों मे किए जा रहे कामों की जानकारी दी.

‘इस ऊंचाई की कल्पना नहीं थी’

छत्तीसगढ़ सरकार में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने मंच पर सबसे पहले विस्तार न्यूज को बधाई दी. उन्होंने कहा- ‘विस्तार न्यूज ने एक साल में इतनी बड़ी ऊंचाई को हासिल किया है, जिसकी हम लोगों को कल्पना नहीं थी.’

‘एक साल बेमिसाल रहा’

छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विस्तार न्यूज को बधाई देते हुए कहा-‘विस्तार न्यूज का एक साल बेमिसाल रहा है. कल्पना और उम्मीद से बढ़कर लोगों के बीच विस्तार न्यूज ने सबके दिल में जगह बनाई है. ‘

छत्तीसगढ़ में उद्योग के लिए क्या कर रही है सरकार?

विस्तार न्यूज के मंच पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने प्रदेश में उद्योग नीति को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग और श्रम विभाग जुड़वा भाई हैं. छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इससे विकास के साथ-साथ रोजगार का सृजन होता है.’ इस दौरान उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने राज्य सरकार की नई उद्योग नीति के बारे में भी जानकारी दी.

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए क्या कर रही है सरकार?

विस्तार न्यूज के मंच पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए किए जा रहे प्रयास की जानकारी देते हुए कहा-‘ छत्तीसगढ़ में हेल्थ सेक्टर मे इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार ने 5 मेडिकल कॉलेज, 6 फिजियोथेरपी और 12 नर्सिंग कॉलेज को स्वीकृति दी है. एक महीने में बस्तर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शुरू होने वाला है. ‘

ये भी पढ़ें- Vistaar Sthapana Utsav: एक साल में जनता की आवाज बना Vistaar News, इस तरह हुआ खबरों का असर

Exit mobile version