Vistaar NEWS

‘बीजेपी विकास के लिए राजनीति करती है’, डिप्टी सीएम अरुण साव बोले – जनता का काम सांय-सांय हो रहा

Deputy CM Arun Sao attended the program of vistaar Sthapana Utsav

विस्तार स्थापना उत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव

Vistaar Sthapana Utsav: आज आपके अपने चैनल विस्तार न्यूज़ ने 1 साल का सफर पूरा कर लिया है. इस खुशी के मौके पर रायपुर में विस्तार स्थापना उत्सव का आयोजन किया गया. विचार से विकास तक के सफर में चर्चा के लिए मंच सजाया गया. राजनीति के कई दिग्गज इस कार्यक्रम में शामिल हुए. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनता के काम सांय-सांय हो रहे हैं.

‘सांय-सांय काम हो रहे हैं’

आपने जो थीम विचार से विकास तक थीम रखा है, ये बीजेपी की सोच बहुत करीब है. छत्तीसगढ़ का बनना इससे बड़ी बीजेपी की विचारधारा इससे बड़ा नहीं हो सकता है. भारत रत्न पीएम अटल बिहारी बाजपेयी ने जब छत्तीसगढ़ राज्य बनाने की बात सोची तो कहा गया कि एक और राज्य कांग्रेस को दे देना. लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने विकास की बात सोची , उन्होंने सोचा कि छत्तीसगढ़ के जीवन में परिवर्तन आए.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1916872335870791790

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि मैं कुछ भी होने से पहले बीजेपी पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं. हम मुख्य़मंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं. आज की बात करें तो छत्तीसगढ़ में सारे काम सांय-सांय हो रहे हैं

‘आने वाले समय में राज्य में शानदार सड़कें होंगी’

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि विकासखंड को विकासखंड से जोड़ने का, विकासखंड को जिले से जोड़ने का और जिलों को राजधानी से जोड़ने का काम किया जा रहा है. जिलों में बाईपास बनाने का काम किया जा रहा है. आने वाले साल में छत्तीसगढ़ में शानदार सड़कें होंगी. राज्य मिनरल रिच स्टेट है. वहीं हम चाह रहे हैं कि सड़कें इस तरह बनाने का प्लान बना रहे जिससे खनिज समृद्ध क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़े.

ये भी पढ़ें: ‘जब तक राजनीति में रहूंगा, कांग्रेस में ही रहूंगा…’, विस्तार न्यूज़ के मंच से टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

Exit mobile version