Vistaar NEWS

‘अपने कंधों पर बैठाकर पं. धीरेंद्र शास्त्री को छत्तीसगढ़ लाएंगे…’, बोले विजय शर्मा, सुशील आनंद शुक्ला ने किया पलटवार

Chhattisgarh news

CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में चल रही दिव्य हनुमंत कथा के चौथे दिन कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमान चालीसा की चौपाइयों को विस्तार से समझाते हुए उनका अर्थ बताया. इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा भी शामिल हुए. जहां उन्होंने बाबा बागेश्वर के सरकारी विमान से आने वाले विपक्ष के आरोपों पर जवाब दिया. वहीं प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने मंत्री के बयान पर पलटवार किया है.

अपने कंधों पर बैठाकर पं. धीरेंद्र शास्त्री को लाएंगे – विजय शर्मा

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी केवल कथा वाचक ही नहीं, बल्कि करोड़ों सनातनियों के लिए प्रेरणापुंज हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग धर्म गुरुओं और संत-महात्माओं पर भी प्रश्न खड़े करते हैं. ऐसे कुछ विधर्मी हमारे प्रदेश में भी हैं. इस तरह की अशिष्ट भाषा का उपयोग करने वालों को समय आने पर जनता स्वयं जवाब देगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां भी समाज को दिशा देने वाली धर्म कथा होगी, वहां धर्मशास्त्र बताने वाले संत-महात्माओं के साथ प्रदेश की सरकार हमेशा खड़ी रहेगी.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सरकारी विमान से आने को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जब-जब छत्तीसगढ़ आएंगे, तब-तब प्रदेश के लोग और वे स्वयं उन्हें कंधों और पलकों पर बैठाकर लाएंगे.

वे सरकारी विमान से लाएंगे तो हम सवाल खड़े करेंगे – सुशील आनंद शुक्ला

कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने विजय शर्मा के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि- आप उनको पलकों में बैठाकर लिए या फिर गोद में झूला झुलाते हुए लाइए हमें कोई आपत्ति नहीं, लेकिन सरकारी विमान से लाएंगे तो हम सवाल खड़े करेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता को श्री राम और हनुमान जी की भक्ति के लिए ढोंगियों की जरूरत नहीं. भाजपा अपने प्रचार के लिए उनको प्रचारक के रूप में ला सकती है.

ये भी पढ़ें- Balrampur: ट्रक से 6 करोड़ के गांजा की तस्करी, नए साल से पहले ओडिशा से यूपी भेजी जा रही थी खेप

छत्तीसगढ़ की फिजा को अशांत न करें – दीपक बैज

वहीं विजय शर्मा के बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा गृहमंत्री को पहले कानून व्यवस्था बनाई रखनी चाहिए. कोई भी बाबा छग आएं कांग्रेस को आपत्ति नहीं है. मगर सरकारी जहाज से बाबा को लाने का ठेका क्या सरकार ने ले रखा है? विजय शर्मा उन्हें पलकों में बैठाए, कंधों में बैठाए या सिर में बैठा ले. कोई भी बाबा छत्तीसगढ़ की फिजा को अशांत ना करें.

Exit mobile version