Vistaar NEWS

Weather News: छत्तीसगढ़-एमपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल

weather_update

मौसम समाचार

Weather News: मानसून की एंट्री के बाद देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. वहीं छत्तीसगढ़-एमपी के कई जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.

देश भर में बारिश का कहर

भारत में इस बार मानसून की दस्तक समय से पहले हो गई. देश के ज्यादातर हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है लेकिन राजधानी दिल्ली को अभी भी बारिश का इंतजार है, लेकिन राजधानी दिल्ली को अभी भी बारिश का इंतजार है. उत्तर-पश्चिम भारत में पिछले हफ्ते सामान्य से 102% अधिक बारिश हुई है.

एमपी में बारिश का अलर्ट

वहीं मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. अलीराजपुर-झाबुआ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है.

आज शुक्रवार को विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सागर, दमोह, सिवनी, उमरिया, डिंडोरी, बालाघाट और मंडला में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है.

ये भी पढ़ें- कोरबा: CSEB का राखड़ बांध टूटा, मलबा बहकर गांव मे घुसा, लोगों में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ में भी बारिश की चेतावनी

छत्त्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रीय हो गया है. वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ के ज़िलों के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी है. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ वज्रपात और भारी बारिश के आसार हैं. अगले 6 दिनों तक मानसूनी गतिविधि इसी तरह रहने की संभावना है.

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अलगे 3 घंटों के लिए बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा में बादल गरजने और बारिश की संभावना जताई है. इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर में अगले तीन घंटों के लिए बादल गरजने और बारिश की संभावना जताई गई है. इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Exit mobile version