Weather Update: देश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का सिस्टम एक्टिव हो रहा है जो 18 अप्रैल तक रहेगा. ये सिस्टम जम्मू कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार कई राज्यों में एक्टिव रहेगा. वहीं मौसम विभाग ने कई राज्यों में लू चलने की चेतावनी दी है. पश्चिमी राजस्थान में गर्मी के रेड अलर्ट (Red Alert) के साथ धूल भरी आंधी चलने का अलर्ट दिया है. इसके साथ ही गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, यूपी, एमपी और हरियाणा में मौसम विभाग ने लू चलने का अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश: मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश में लू चलने का अलर्ट जारी किया है. कई दिनों से प्रदेश को भीषण गर्मी से राहत मिली थी. देश में एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. जिसका असर एमपी के कुछ हिस्सों में देखने को मिलेगा. मंगलवार को शहडोल और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. अनूपपुर, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं डिंडोरी में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान रतलाम में 42 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़: प्रदेश के सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है. मौसम विभाग ने किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है. उत्तरी और दक्षिणों हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है, इसके साथ ही कुछेक इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान राजनांदगांव में 39 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी; कहा- बढ़ो लो सुरक्षा, UP के 10 जिलों के DM को भेज ईमेल
उत्तर प्रदेश: राज्य में फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू होने जा रहा है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में गर्मी सताएगी. 15 अप्रैल को पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसका असर ईस्ट यूपी में देखने को मिल सकता है. मंगलवार को प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान झांसी में 38.2 डिग्री सेल्सियस और चुर्क में सबसे कम 19.4 डिग्री मापा गया.
बिहार: प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में जहां लू चलने का अलर्ट दिया गया है, वहीं पूर्वी हिस्से में आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है. मंगलवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में बारिश दर्ज हुई. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, पूर्वी और दक्षिण-मध्य भागों गरज-चमक के साथ बारिश हुई.
दिल्ली-NCR: दिल्लीवासियों को फिर से गर्मी से राहत मिलने वाली है. बुधवार से एक बारिश का सिस्टम एक्टिव हो रहा है. अगले 7 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. दिल्ली का अधिकतम 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार जताए गए हैं.
