Vistaar NEWS

Weather Update: दिल्ली में हेवी रेन का यलो अलर्ट, यूपी-बिहार में जारी रहेगा झमाझम बारिश का दौर, जानिए एमपी-छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

CG weather forecast today

मौसम की खबर

Weather Update: पूरे देश में मानसून का जोरदार सिस्टम एक्टिव है. उत्तर प्रदेश में नदी-नाले उफान पर हैं. प्रदेश के 8 बांधों के गेट खोले जा चुके हैं. मिर्जापुर में स्थित अहरौरा बांध के 22 गेट 9 साल बाद खोले गए. इस वजह से कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. वहीं राजस्थान के अलवर के रामगढ़ में तेज बारिश की वजह से एक मकान ढह गया. इस हादसे में 7 लोग दब गए. एक बच्ची की हालत गंभीर है. जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में एक वाहन लैंड स्लाइड की चपेट में आ गया. इससे एक की मौत और दो लोग घायल हो गए.

दिल्ली में हेवी रेन का यलो अलर्ट

दिल्ली-NCR में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में तेज बारिश हो सकती है. यलो अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर

उत्तर प्रदेश में लोगों को उमस से राहत मिली है. IMD ने तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. 15 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अगले 48 घंटे में बांदा, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, चंदौली और मिर्जापुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश हो सकती है.

20 जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बिहार के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. पटना, गया जी, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर समेत 20 जिलों में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है. सारण में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. उत्तर और पूर्वी बिहार के कई जिलों में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: मछली परिवार के 14 लोगों पर ड्रग्स जिहाद, पॉक्सो और रेप समेत 60 मुकदमे दर्ज, शारिक पर हाफ मर्डर का केस

मध्य प्रदेश के 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. मौसम विभाग ने पश्चिमी हिस्से के लिए यलो और पूर्वी हिस्से के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, सीधी, सिंगरौली, नीमच और मंदसौर में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. अब तक प्रदेश में 34.2 इंच बारिश हुई है. कोटे की 92 फीसदी बारिश हो चुकी है. गुना में सबसे ज्यादा 52 इंच बारिश हुई है.

छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. बलरामपुर, रायगढ़, जशपुर, अंबिकापुर, कोरबा में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. अगले 4 दिन ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं. शनिवार को प्रदेश का सबसे कम तापमान दुर्ग में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री मापा गया.

Exit mobile version