Weather Update: देश में इस समय दो तरह के मौसम एक साथ देखने को मिल रहे हैं. जहां राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और पंजाब में भीषण गर्मी हो रही है. वहीं देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में आंधी-बारिश और तूफान का दौर जारी है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी है.
मध्य प्रदेश: राज्य के इंदौर और जबलपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिली. वहीं शेष राज्य में प्रचंड गर्मी का असर देखने को मिला. प्रदेश के 9 जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रदेश का सर्वाधिक तापमान रतलाम में 42 डिग्री सेल्सियस मापा गया. दो दिनों बाद प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा.
छ्त्तीसगढ़: मौसम विभाग ने राज्य के लिए आंधी, बारिश और तूफान के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इससे राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान राजनांदगांव में 40.5 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur: दलित बस्ती में आग लगने से 4 बच्चे जिंदा जले, दर्जनों घर जलकर राख, हाई टेंशन तार गिरने से हादसा
उत्तर प्रदेश: मौसम विभाग ने गर्मी का यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के बड़े हिस्से में लू चलने का अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. वाराणसी, लखनऊ और गोरखपुर में बारिश होने की संभावना है. पूर्वी हिस्से से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान बांदा में 39.2 डिग्री दर्ज किया गया.
बिहार: मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आंधी-तूफान के साथ-साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बिजली गिरने और ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है. गया के डोभी में बुधवार को 8.2 मिमी बारिश हुई. वहीं 24 जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है.
दिल्ली-NCR: बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापामान 23.4 डिग्री मापा गया. इलाके में भीषण गर्मी का दौर जारी है. लू की चेतावनी नहीं दी गई है. लेकिन फिर भी गर्मी का असर जारी है. आसमान साफ रहने से सूरज के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे.
