Weather Update: देश के 15 से ज्यादा राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव है. उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के लिए मौसम विभाग ने आंधी-बारिश और तूफान का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. वहीं पश्चिमी हिस्से में सूरज के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में तापमान में बढ़ोतरी और लू चलने की चेतावनी दी है. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, इसके साथ ही मौसम में गर्माहट बनी रहेगी.
दिल्ली-NCR को मिलेगी गर्मी से राहत
29 अप्रैल को दिल्ली-NCR रीजन में आंशिक बादल छाए रहे. 30 अप्रैल को भी इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं. अगले 48 घंटे में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. आंधी-बारिश हो सकती है. 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रहेगा.
यूपी-बिहार में बारिश का यलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिनों से कई जिलों में आंधी-बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. आंधी के साथ-साथ बारिश की संभावना जताई गई है. सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. 1 मई से 5 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
बिहार में मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. पिछले 5 दिनों से आंधी-बारिश, ओले गिरने और बिजली गिरने की घटनाएं हो रही हैं. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर में आकाशीय गतिविधियां हो सकती हैं.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश
मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से के लिए IMD ने बारिश की चेतावनी जारी की है. जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला. डिंडोरी, मंडला जिले में ओले गिरे और बिजली गिरने की घटना देखने को मिली. सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडल और बालाघाट के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी का दौर जारी है जिसका असर धीरे-धीरे कम होगा. अगले 48 घंटे में यहां भी पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान रतलाम में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: हम सेना को खुली छूट दे रहे…’, हाई लेवल की मीटिंग में PM मोदी बोले- टाइम, टारगेट और तारीख तय करें
छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी रहेगा. कई दिनों से आंधी-बारिश और तूफान का दौर जारी है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है. हालाँकि मौसम विभाग ने चेतावनी का स्तर घटाते हुए ऑरेंज अलर्ट से यलो अलर्ट कर दिया है. बादल छाए रहेंगे और बिजली गिरने की घटना सामने आ सकती है. प्रदेश का अधिकतम तापमान दुर्ग में 42.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में मापा गया.
