Vistaar NEWS

Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर से शुरू होगा भीषण गर्मी का दौर, 16 अप्रैल से नया सिस्टम एक्टिव होगा, जानिए एमपी-छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

weather update

मौसम की खबर

Weather Update: देश के कई हिस्सों में जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं एक बार फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग ने 15 अप्रैल से फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू होने की बात कही है. इसके साथ ही लू चलने की बात कही है. सोमवार को मौसम विभाग ने 22 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ का एक नया सिस्टम शुरू होने वाला है जो 16 अप्रैल से एक्टिव होगा. ये देश के उत्तरी राज्यों में असर डालेगा.

मध्य प्रदेश: रविवार यानी 13 अप्रैल को राज्य के पूर्वी हिस्से में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से गरज-चमक के साथ बारिश हुई. रीवा, शहडोल और जबलपुर संभागों में इसका असर देखने को मिला. खरगोन और सतना में बारिश हुई. वहीं सिंगरौली, सतना, उमरिया, कटनी और मैहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. तीन मौसम सिस्टम एक्टिव होने से हल्की बारिश के आसार हैं. ट्रफ की सक्रियता घटने के बाद तेज गर्मी का असर शुरू होगा. 2 दिन बाद भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया गया है.

छत्तीसगढ़: मौसम विभाग ने राज्य के लिए किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है. कई इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. वहीं कहीं-कहीं आंधी-बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है. अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. अगले 5 दिनों में फिर से एक और पश्चिमी विक्षोभ का एक सिस्टम एक्टिव होगा. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान राजनांदगांव में 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: आबकारी विभाग की टीम पर हमला, मारपीट के बाद दस्तावेज फाड़े; जान बचाकर भागना पड़ा

उत्तर प्रदेश: रविवार को राज्य में कई जगह हल्की बारिश दर्ज की गई है. वहीं अगले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के पूर्वी हिस्से में धूल भरी आंधी चल सकती है. 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है. प्रयागराज, महोबा, हमीरपुर, भदोही, सोनभद्र, फतेहपुर में आंधी के साथ बारिश हुई. प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान बांदा में 39.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बिहार: राज्य में 13 अप्रैल को सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, किशनगंज, सुपौल, कटिहार में बारिश हुई. पूर्वानुमान की बात करें तो मौसम विभाग कोई चेतावनी जारी नहीं की है. कहीं-कहीं आंधी के साथ-साथ बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली-NCR: फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. लू के थपेड़े से लोग परेशान हो सकते हैं. फिलहाल कोई पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव नहीं है. अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री दर्ज किया गया.

Exit mobile version