Vistaar NEWS

कौन है एडवोकेट फैजान, जिसने सोनम का केस लड़ने की जताई इच्छा? शाहरुख खान विवाद से भी जुड़ा है नाम

sonam_faizan

सोनम का केस लड़ना चाहता है फैजान

Faizan Khan: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी सोनम रघुवंशी को लेकर बड़ा अपडेट है. रायपुर के रहने वाले वकील फैजान खान ने सोनम रघुवंशी का केस लड़ने की पेशकश की है. फैजान खान ने सोनम के बड़े भाई गोविंद से इसे लेकर बातचीत की है. फैजान का कहना है कि उसे लगता है कि सोनम को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं मिल रहा है.

फैजान खान ने की सोनम का वकील बनने की पेशकश

रायपुर के रहने वाला फैजान खान पेशे से वकील है. फैजान ने इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के मर्डर केस में आरोपी और सोनम रघुवंशी का केस लड़ने की पेशकश की है. इस बारे में जानकारी देते हुए फैजान ने बताया कि उसने सोनम रघुवंशी के बड़े भाई गोविंद से इसे लेकर बातचीत की है. फैजान का कहना है- ‘सोनम प्राइम सस्पेक्ट है राजा रघुवंशी मर्डर केस की है. मेरा मानना है कि सोनम को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया जा रहा है. अभी तक वन साइड स्टोरी चल रही है. इसके पीछे कोई और ब्लैक स्टोरी जरूर है, जो सामने नहीं आ रही है. वह स्टोरी तब ही सामने आ पाएगी, जब उन्हें कोर्ट में अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा. ‘

कौन है एडवोकेट फैजान खान?

फैजान खान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले हैं और पेशे से वकील हैं.

ये भी पढ़ें- CM विष्णु देव साय ने बताया अपने फिट होने का राज, इस योग को कर पेट किया अंदर

शाहरुख खान विवाद से भी जुड़ा है नाम

फैजान खान का नाम बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में जुड़ा था. 5 नवंबर 2024 को शाहरुख खान को धमकी देने का मामला सामने आया था. पूरे मामले की जांच की जांच के दौरान आरोपी का नंबर वही नंबर निकला था, जो फैजान खान के नाम से रजिस्टर्ड था. पूछताछ के दौरान फैजान ने बताया था कि 2 नवंबर को उसका फोन चोरी हो गया था, जिसके बाद किसी अज्ञात कॉलर ने उसके नंबर से धमकी भरे कॉल किए.

Exit mobile version