CG News: बस्तर रियासत के राजा कमलचंद्र भंजदेव को लेकर बड़ी खबर है. सूत्रों के मुताबिक राजा कमलचंद्र को भाजपा से राज्यसभा के लिए इनका नाम दिल्ली भेजा है. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजा भंजदेव और उनके परिवार से मुलाकात की थी.
कौन हैं कमलचंद्र भंजदेव?
कमलचंद्र भंजदेव बस्तर रियासत के राजा हैं और काकतीय राजवंश से इनका ताल्लुक है. कमलचंद्र भंजदेव ने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट किया है. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कमलचंद 2010 में ही छत्तीसगढ़ वापस लौट आए और उन्होंने अपने पूर्वजों की रियासत संभाल ली.
कोहिनूर हीरा काकतीय राज परिवार से संबंधित है
बताया जाता है कि भारत का कोहिनूर हीरा(अभी ब्रिटेन के पास है) काकतीय राज परिवार का ही था. कोहिनूर हीरा काकतीय राजपरिवार की संपत्ति था. लेकिन बाद में चोरी होने के बाद कोहिनूर हीरा बाद में मुगलों के पास चल गया और फिर मुगलों ने ब्रिटिश सत्ता को सौंप दिया.
बस्तर राज घराने में 107 साल बाद शहनाई गूंजी थी
बस्तर के राजा कमलचंद्र भंजदेव की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी. छत्तीसगढ़ के बस्तर राजघराने में 107 साल बाद शहनाई गूंजी थी. हल्दी रस्म के बाद बस्तर गद्दी के राजा कमलचंद्र भंजदेव की शाही बारात शहर की सड़कों पर ऐतिहासिक भव्यता के साथ निकली थी.
राजा कमलचंद्र भंजदेव का विवाह मध्य प्रदेश के सतना में नागौद रियासत के शिवेंद्र प्रताप सिंह की पुत्री भुवनेश्वरी कुमारी के साथ संपन्न हुआ था.
