Vistaar NEWS

हिड़मा को भर्ती करने वाला नक्सली मारा गया! कौन थे CC मेंबर कोसा और विकल्प, जो मुठभेड़ में हुए ढेर? 1-1 करोड़ का था इनाम

cc_member_died

CC मेंबर कोसा और विकल्प ढेर

Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. नारायणपुर जिला स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो CC मेंबर कोसा और विकल्प ढेर हो गए हैं. नारायणपुर पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन ने बताया कि छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र स्थित अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इस दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें केंद्रीय समिति के सदस्य राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी ढेर हो गए हैं. दोनों पर अलग-अलग राज्यों की ओर से 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था. इस सफलता पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों को बधाई दी है.

कौन था कोसा?

कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी उर्फ गोपन्ना उर्फ बुचन्ना को बस्तर आने वाला पहला नक्सली माना जाता है. कहा जाता है कि कोसा बस्तर में नक्सल संगठन को खड़े करने वाला नक्सली था. साल 2010 जब 76 जवान शहीद हुए थे तब कोसा दंडाकारयण स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव था. 67 साल का कोसा करीमनगर, तेलंगाना का रहने वाला था. वह सेंट्रल कमेटी मेंबर, सेंट्रल रिजनल ब्यूरो मेंबर, RPC जनताना सरकार और पूर्व इंचार्ज DKSZC जैसे पदों पर था. छत्तीसगढ़ सरकार ने उस पर 40 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था, जबकि अलग-अलग राज्यों ने भी उस पर इनाम घोषित किया था, जो 1 करोड़ रुपए से ज्यादा था.

कौन था नक्सली विकल्प?

राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी उर्फ गुड़सा उसेंदी उर्फ विजय उर्फ विकल्प भी इस मुठभेड़ में ढेर हो गया है. 63 साल का विकल्प मूल रूप से करीमनगर, तेलंगाना का रहने वाला था. वह संगठन में केंद्रीय समिति सदस्य, सीपीआई के पद पर था. उस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 40 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. इसके अलावा अलग-अलग राज्य सरकारों ने भी इनाम घोषित किया था, जो 1 करोड़ रुपए था.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों को दी बधाई

लाल आतंक के खिलाफ जवानों को मिली इस सफलता पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया- ‘आज हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी जीत हासिल की है. महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में, हमारे सुरक्षा बलों ने दो केंद्रीय समिति सदस्य नक्सल नेताओं – कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कादरी सत्यनारायण रेड्डी का सफाया कर दिया. हमारे सुरक्षा बल नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को व्यवस्थित रूप से ध्वस्त कर रहे हैं और लाल आतंक की रीढ़ तोड़ रहे हैं.’

AK-47 राइफल समेत हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से AK-47 रायफल सहित अन्य हथियार तथा भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य, प्रचार-प्रसार सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएँ बरामद की गई हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ को क्यों कहते हैं खनिज की राजधानी? एक नहीं, दो नहीं… 10 से ज्यादा पाए जाते हैं मिनरल्स

Exit mobile version