Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन? राहुल गांधी-TS सिंहदेव की मुलाकात के बाद अटकलें तेज, भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान

cg_congress_politics

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन?

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में एक बार फिर बड़े फेरबदल की चर्चाएं जोर पकड़ती दिख रही हैं. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा आम है कि कांग्रेस पार्टी जल्द ही छत्तीसगढ़ को नया प्रदेश अध्यक्ष (PCC चीफ) दे सकती है. वहीं, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच हाल ही में हुई मुलाकात के बाद इन अटकलों ने और भी तूल पकड़ लिया है.

क्या बदलेगा प्रदेश अध्यक्ष?

फिलहाल छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान दीपक बैज के हाथों में है, लेकिन संगठन के भीतर यह चर्चा तेज है कि उनके स्थान पर किसी नए चेहरे को PCC चीफ की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. संभावित नामों में जिन नेताओं की चर्चा है, उनमें शामिल हैं-

संभावित PCC चीफ के नाम:
• टी.एस. सिंह देव
• उमेश पटेल
• देवेंद्र यादव
• विक्रम मांडवी

BJP का तंज, कांग्रेस की आंतरिक राजनीति पर हमला

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदले जाने की चर्चा जब बीजेपी तक पहुंची तो छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस किसी को भी कुछ भी बना लें, लेकिन पार्टी एक ही परिवार के इर्द-गिर्द घूमती रहेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की आपसी गुटबाजी और अंदरूनी लड़ाई ने छत्तीसगढ़ को भारी नुकसान पहुंचाया है और अब प्रदेश की जनता कांग्रेस के आंतरिक झगड़ों को तमाशे की तरह देख रही है.

भूपेश बघेल ने अटकलों को किया खारिज

वहीं, इस पूरे मामले पर जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया गया, तो उन्होंने इन सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया. भूपेश बघेल ने कहा कि टीएस सिंह देव ने तमिलनाडु और पोंडिचेरी की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नाम प्रस्तावित किए जाने पर केवल राहुल गांधी का धन्यवाद किया था. इसे छत्तीसगढ़ PCC अध्यक्ष बदलने से जोड़ना गलत है, ऐसा कुछ भी नहीं है.

संगठन सृजन अभियान और दीपक बैज का कार्यकाल

जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की भी घोषणा कर दी गई है. कांग्रेस संगठन सृजन अभियान चला रही है. मौजूदा PCC चीफ दीपक बैज का कार्यकाल पूरा होने वाला है और उनके प्रदर्शन को लेकर भी पार्टी के भीतर सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में यह स्वाभाविक है कि नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं तेज हों.

ये भी पढ़ें- Durg: सफाई को लेकर हंगामा! सैकड़ों कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट, पहुंचे महापौर आवास

हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस पार्टी वास्तव में नया PCC चीफ नियुक्त करती है या फिर ये चर्चाएं केवल अटकलों तक ही सीमित रह जाएंगी और दीपक बैज को ही दोबारा जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Exit mobile version