Vistaar NEWS

कौन होगा छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष? इंटरव्यू के बाद सुगबुगाहट तेज, रेस में ये नाम सबसे आगे

CG News

कौन होगा छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष?

CG News: छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने का इंतजार अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. करीब ढाई साल से लंबित इस नियुक्ति को लेकर एक बार फिर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. आलाकमान ने पांच महिला नेताओं का इंटरव्यू लिया है. इस पर जल्द फैसला हो सकता है, लेकिन सवाल अब भी कायम है कि ताज किसके सिर सजेगा.

कौन होगा छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष?

कांग्रेस आलाकमान ने बालोद विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक छन्नी साहू, लक्ष्मी ध्रुव, ममता चंद्राकर व जिला पंचायत सदस्य तुलिका कर्मा को दिल्ली बुलाया था. जहां इन पांच महिला नेताओं का इंटरव्यू लिया गया. अब तक छन्त्री साहू को प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की बात चल – रही थी लेकिन इंटरव्यू के लिए अन्य नेत्रियों को बुलाए जाने के बाद नए अध्यक्ष के लिए – लॉबिंग तेज हो गई है.

रेस में ये नाम सबसे आगे

दिल्ली में हुए इंटरव्यू के बाद छन्नी साहू और संगीता सिन्हा के नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं. दोनों ही पहले से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा की टीम का हिस्सा हैं. यही वजह है कि इनकी दावेदारी को सबसे मजबूत माना जा रहा है.

वहीं बस्तर से आने वाली तूलिका कर्मा, स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की बेटी हैं. लेकिन वर्तमान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और फूलोदेवी नेताम दोनों ही बस्तर से होने के कारण तूलिका कर्मा की दावेदारी कमजोर मानी जा रही है. इसके अलावा पूर्व विधायक ममता चंद्राकर की दावेदारी इसलिए कमजोर बताई जा रही है क्योंकि हाल ही में उन्हें महिला कांग्रेस की महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं प्रमुख दावेदारों में शामिल छन्नी साहू को छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन का समर्थन बताया जा रहा है, जबकि संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का समर्थन मिलने की चर्चा है.

ये भी पढ़ें- Ambikapur: अंबिकापुर में एक्सपायरी धान बीज को समर्थन मूल्य में बेचने का खेल उजागर, अधिकारियों ने की बड़ी कार्रवाई

ढाई साल से खाली है पद

छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष पद पिछले करीब ढाई साल से लगभग खाली है. चुनाव से पहले तत्कालीन अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने इस्तीफा दिया था, हालांकि वह औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं किया गया. तब से वे केवल औपचारिक जिम्मेदारी निभा रही हैं. अब संगठन नए सिरे से महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की तैयारी में है.

Exit mobile version