Vistaar NEWS

क्या अरविंद नेताम BJP में होंगे शामिल? RSS से मिले के न्योते के बाद शुरू हुई सियासत

CG News

कांग्रेस नेता अरविंद नेताम

CG News: छत्तीसगढ़ के सीनियर आदिवासी नेता अरविंद नेताम, विधानसभा चुनाव के डेढ़ साल बाद एक बार फिर चर्चा में हैं. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अरविंद नेताम RSS के कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसको लेकर खूब सियासत हो रही है.

कांग्रेस नेता अरविंद नेताम को RSS ने बनाया मुख्य अतिथि

5 जून को नागपुर में RSS का कार्यकर्ता विकास वर्ग का समापन समारोह होने वाला है. जिसके लिए RSS ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. जिसके बाद अरविंद नेताम सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के साथ मंच साझा करते दिखाई दे सकते हैं. अरविंद नेताम छत्तीसगढ़ और देश में कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाते थे, लेकिन अचानक RSS के कार्यक्रम में शामिल होने से राजनीतिक गलियारों की चर्चा गरमा गई है.

कौन हैं अरविंद नेताम

अरविंद नेताम छत्तीसगढ़ के एक बड़े आदिवासी नेता माने जाते हैं. अरविंद नेताम कांकेर लोकसभा सीट से पाँच बार सांसद चुने जा चुके हैं. इसके अलावा इंदिरा गांधी और पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में अरविंद नेताम मंत्री भी रह चुके हैं. और अविभाजित मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष समेत कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं.

2023 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद नेताम ने यह कहते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, कि तत्कालीन राज्य सरकार आदिवासियों के हितों के खिलाफ काम कर रही है. इस्तीफे के बाद राहुल गांधी के कहने पर अरविंद नेताम ने कांग्रेस में दोबारा वापसी तो की, लेकिन कुछ समय बाद ही दोबारा अलग होकर हमर राज नाम से नई पार्टी बनाई और चुनाव भी लड़ा. इसका असर यह हुआ कि, बस्तर की सभी 12 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस महज 4 सीटों पर सिमटकर रह गई.

प्रदेश में शुरू हुई सियासत

वहीं अरविंद नेताम को RSS से मिले न्योते के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है, मैं स्वयं उनसे बात करूंगा. वे RSS में शामिल होकर भाषण देंगे या आदिवासी नेता के रुप में. उन्होंने कहा कि कई सालों से वे आदिवासियों के लिए लड़ रहे हैं. क्या वे वहां उसकी शिक्षा देने के लिए जा रहे हैं? पहले भी वह कांग्रेस छोड़कर बसपा में जा चुके हैं. उनसे आग्रह करूंगा ऐसा मन है तो वह बदल दें.

Exit mobile version