CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदलने की हलचल तेज हो गई है. कुछ दिनों से राज्य से सियासी गलियारों में कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनने की सुगबुगाहट चल रही है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की है.
दिल्ली में राहुल गांधी से मिले TS सिंहदेव
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की जानकारी दी है. उन्होंने X पर लिखा- ‘आज, दिल्ली प्रवास के दौरान राहुल गांधी जी से मुलाकात का अवसर प्राप्त हुआ. मुलाकात के दौरान तमिलनाडु-पुडुचेरी की स्क्रीनिंग कमिटी की अध्यक्षता के लिए मेरा नाम प्रस्तावित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. साथ ही इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया.’
छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल हुई तेज
राहुल गांधी से टीएस सिंहदेव की मुलाकात के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक गलियारों में कई दिनों से PCC चीफ के बदले जाने की चर्चाएं हैं. हाल ही जानकारी आई थी कि दीपक बैज की जगह अब प्रदेश कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल सकता है. नए अध्यक्ष के लिए TS सिंहदेव का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं. वहीं, पूर्व CM भूपेश बघेल की तरफ से उमेश पटेल का नाम चर्चाओं में है.
राजनीतिक गलियारों में यह हलचल 26 दिसंबर 2025 से शुरू हुई. इसी दिन दिल्ली में कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई थी. सूत्रों के हवाले से खबर आई कि कांग्रेस के बड़े नेता के छत्तीसगढ़ की कमान बदलने को लेकर भी चर्चा हुई है. प्रदेश की राजनीति को लेकर वरिष्ठ पत्रकार आदेश रावल ने X पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि कांग्रेस नेतृत्व कई राज्यों के अध्यक्ष बदलने की तैयारी में है और छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दीपक बैज को भी बदला जाएगा. इसके साथ ही आदेश रावल ने दो नेताओं के नाम का भी जिक्र किया और लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री के उम्मीदवार उमेश पटेल हैं तो दूसरे खेमें की तरफ से टीएस बाबा चाहते हैं कि उन्हें राज्य की कमान मिले.
बता दें कि हाल ही में उमेश पटेल दिल्ली भी गए थे. वह OBC वर्ग से आते हैं और राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते है.
