Vistaar NEWS

CG News: 19 दिसंबर तक चलेगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, वंदे मातरम् पर भी होगी चर्चा

Chhattisgarh Legislative Assembly Building

छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन

CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर में आयोजित किया जाएगा. जो 14 नवंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा. पहले ये सत्र 17 दिसंबर तक चलने वाला था, जिसकी अवधी बढ़ाकर इसे 19 दिसंबर तक किया गया है. अंतिम दिन वंदे मातरम् पर चर्चा होगी. संसद की तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी वंदे मातरम् गुंजेगा.

वंदे मातरम् पर विशेष चर्चा के लिए बढ़ेगा सत्र

उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, शीत सत्र की अवधि एक दिन बढ़ाकर 19 दिसंबर तक की जा सकती है. 18 दिसंबर को अवकाश के बाद 19 दिसंबर को सदन में वंदे मातरम पर विशेष चर्चा प्रस्तावित है. विधानसभा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में यह बदलाव खास तौर पर इसी चर्चा को ध्यान में रखकर किया गया है.

संसद की तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुंजेगा वंदे मातरम्

वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर संसद में पहले ही इस विषय पर चर्चा हो चुकी है. अब उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी वंदे मातरम के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय महत्व पर चर्चा की तैयारी है. सरकार का मानना है कि यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देश को एकजुट करने का बड़ा प्रतीक रहा है.

Exit mobile version