Vistaar NEWS

आज छत्तीसगढ़ की महिलाओं को मिलेगी 3 बड़ी सौगातें, खुशियों से भरा होगा महिला दिवस

mahtari_vandan_yojana

महतारी वंदन योजना

Womnen’s Day 2025: छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (Women’s Day) का दिन यानी 8 मार्च बेहद खास होने वाला है. इस खास मौके पर प्रदेश की साय सरकार महिलाओं को बड़ी तीन सौगात देने वाली है. इनमें सबसे पहले महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त शामिल है. इसके अलावा ‘सम्मान सुविधा प्रणाली’ का शुभारंभ और महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का सम्मान शामिल है.

CM साय ने दी महिला दिवस की बधाई

CM विष्णु देव साय ने प्रदेश की महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-‘जो त्याग है और तपस्या का प्रमाण है शक्ति स्वरुपा, लक्ष्मी स्वरुपा, वह देवी स्वरुपा महान है सर्वगुणमयी, ममता की जो मूरत, हे नारायणी तुम्हें प्रणाम है…’

आज जारी होगी महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त

CM विष्णु देव साय 8 मार्च को  रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान से महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त जारी करेंगे. यह राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी. इस योजना के तहत लगभग 70 लाख महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रुपए पहुंचेंगे.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सौगात

CM विष्णु देव साय इस खास मौके पर प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी बड़ी सौगात देने वाले हैं. वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय भुगतान के लिए ‘सम्मान सुविधा प्रणाली’ का शुभारंभ करेंगे. यह पहली बार होगा जब CM साय खुद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को डिजिटल और केंद्रीकृत प्रणाली के माध्यम से सीधे मानदेय का भुगतान करेंगे. इसके साथ ही उत्पीड़ित और संकटग्रस्त महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल सुविधा की शुरुआत करेंगे।

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Chhattisgarh से चलेंगी 10 होली स्पेशल ट्रेनें, इस दिन से होगी शुरू

उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मान

महिला दिवस के मौके पर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा.

Exit mobile version