Vistaar NEWS

CG News: बिलासपुर में नेशनल हाईवे पर रसूखदारों का बर्थ-डे सेलिब्रेशन, कार पर स्टंटबाजी और आतिशबाजी, 12 आरोपी गिरफ्तार

Youths in Bilaspur celebrated their birthday on the national highway; police arrested 12 accused.

बिलासपुर बर्थडे सेलिब्रेशन: पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया

CG News: छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे पर बर्थडे सेलिब्रेशन और स्टंटबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिलासपुर के सकरी पुलिस थाना क्षेत्र में कई रसूखदारों ने गुरुवार (4 दिसंबर) रात नेशनल हाईवे पर बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. सड़क पर तीन-तीन फोर-व्हीलर अड़ाकर रास्ता जाम कर दिया गया. स्टंटबाजी और आतिशबाजी की. इस मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हाई कोर्ट की सख्ती के बाद भी इस तरह की हरकत जारी है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बिलासपुर के तखतपुर के कांग्रेस नेता अजय देवांगन और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गौरी देवांगन के बेटे सुजल देवांगन का गुरुवार (4 दिसंबर) को जन्मदिन था. कांग्रेस नेता का बेटा रात में दोस्तों के साथ तीन फोर व्हीलर से बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए निकला था. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार रात लगभग 11 बजे सभी युवक सकरी-पेंड्रीडीह बाईपास पर स्थित यादव ढाबा पहुंचे, जहां सभी ने पार्टी की. इसके बाद युवक नेशनल हाईवे पहुंचे, जहां तीन गाड़ियों को सड़क पर अड़ाकर रास्ता जाम कर दिया. इसके बाद गाड़ी की बोनट पर केक काटा. स्टंटबाजी के साथ युवकों ने आतिशबाजी भी की.

ये भी पढ़ें: CG News: फरार सूदखोर रोहित तोमर की पत्नी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, बोली- टीआई ने पैर से मारा, गंदी हरकत की

गश्त लगा रही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

सकरी पुलिस थाने के टीआई विजय चौधरी ने मीडिया को बताया कि वे देर रात गश्त लगा रहे थे. इसी दौरान उन्हें नेशनल हाईवे पर आतिशबाजी की खबर मिली. इस जानकारी के बाद टीम मौके पर पहुंची और युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 285 और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. तीनों फोर-व्हीलर को जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही आरोपियों के लाइसेंस को निलंबित करने के लिए आरटीओ भेज दिया गया है.

Exit mobile version