Video: राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर प्रदूषण को लेकर युवा प्रोटेस्ट कर रहे हैं. लेकिन ये विरोध-प्रदर्शन तब असामान्य हो गया, जब इसमें मारे गये नक्सली कमांडर ‘हिडमा अमर रहे’ के नारे लगे. इंडिया गेट पर युवा प्रदर्शनकारी अपने साथ हिडमा के नाम लिखी तख्तियां और पोस्टर लेकर आये थे. प्रदर्शनकारी व्यवस्था से नाराज थे और उसे बदलने की आवाज उठा रहे थे.
दिल्ली में प्रदर्शनकारियों के हाथ में 'हिडमा' की फोटो', लगे जिंदाबाद के नारे
— Vistaar News (@VistaarNews) November 24, 2025
#DelhiNews #IndiaGateProtest #HIDMA #naxalhidma #naxalism #naxalleader #MadviHidma #DelhiProtest pic.twitter.com/VHHzLpSfNE
हमें नक्सलियों का विकास मॉडल चाहिए – प्रदर्शनकारी
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए प्रदर्शनकारी युवती कह रही है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगा बढ़ रहा है. दिल्ली में सतत विकास नहीं हो रहा है, जिसके कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह विकास मॉडल प्रॉफिट डेवलपमेंट मॉडल है, जनता का विकास मॉडल नहीं है. हमें जनता विकास मॉडल चाहिए, जो मॉडल नक्सली बीजापुर और बस्तर में लेकर आएं हैं. वहां बाहर के ठेकेदारों को आने नहीं देते हैं. हमें नक्सलियों की लड़ाई को आगे लेकर जाना होगा.
ये भी पढ़ें- IND vs SA Tickets: आज से रायपुर वनडे मैच की ऑफलाइन मिलेगी टिकट, जानें कहां से खरीदें
हिडमा का पोस्टर कौन लाया?
सबसे बड़ा सवाल यही है कि प्रदूषण के नाम पर जुटे प्रदर्शन में अचानक नक्सली कमांडर हिडमा के पोस्टर और नारे कैसे आ गए. दिल्ली पुलिस ने इस पहलू पर भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि यह पता लगाना जरूरी है कि कहीं किसी संगठित समूह ने प्रदर्शन को भटकाने की कोशिश तो नहीं की.
खबर में अपडेट जारी है…
