Vistaar NEWS

“हिंसा में शामिल लोगों को मिले सख्त सजा, मेरे पिता का…”, बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना ने तोड़ी चुप्पी

SHEIKH HASINA

SHEIKH HASINA

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश हिंसा पर देश छोड़ने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने पड़ोसी मुल्क में हुई हत्याओं और बर्बरता में शामिल लोगों को सजा देने की मांग की है. शेख हसीना ने कहा, “मैं अपील करती हूं कि 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस को उचित सम्मान और गंभीरता के साथ मनाएं. बंगबंधु भवन में पुष्प माला चढ़ाकर और प्रार्थना करके सभी आत्माओं की मुक्ति के लिए प्रार्थना करें. ”

आंदोलन के नाम पर हुई बर्बरता: हसीना

शेख हसीना ने कहा, “पिछली जुलाई से आंदोलन के नाम पर बर्बरता, आगजनी और हिंसा के कारण कई नए लोगों की जान चली गई है. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, “छात्र, शिक्षक, पुलिस, यहां तक कि आंतरिक महिला पुलिस, पत्रकार, सांस्कृतिक कार्यकर्ता, कामकाजी लोग, अवामी लीग और संबद्ध संगठन के नेता, कार्यकर्ता, पैदल यात्री और विभिन्न संस्थानों में काम करने वाले जो आतंकवादी हमले का शिकार हुए हैं, मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं.”

यह भी पढ़ें: Independence Day: न आतिशी और न ही गोपाल…LG ने झंडा फहराने के लिए दिल्ली के इस मंत्री को चुना

मेरे पिता का हुआ अपमान: हसीना

हसीना ने आगे कहा, “राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान, जिनके नेतृत्व में हमने एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में आत्म-सम्मान प्राप्त किया, आत्म-पहचान प्राप्त की और एक स्वतंत्र देश पाया, उनका घोर अपमान किया गया है. उन्होंने लाखों शहीदों के खून का अपमान किया है. मैं देशवासियों से न्याय चाहती हूं.” हसीना का बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में 15 साल लंबा शासन 5 अगस्त को समाप्त हो गया था, जब उन्होंने अपने शासन के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया. शेख मुजीबुर रहमान की बेटी वर्तमान में भारत में एक सुरक्षित स्थान पर है.

बांग्लादेश की एक अदालत ने पिछले महीने हिंसा के दौरान पुलिस द्वारा एक व्यक्ति की हत्या के मामले में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री और उनके प्रशासन के छह शीर्ष लोगों के खिलाफ हत्या की जांच शुरू की है. हसीना के पद छोड़ने के बाद देश पर शासन करने के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार का गठन किया गया है.

Exit mobile version