Vistaar NEWS

बिहार के ADM की गुंडागर्दी! खिलाड़ियों ने खेलने से कर दिया इनकार तो दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Bihar ADM Viral Video

Bihar ADM Viral Video

Bihar ADM Viral Video: बिहार के मधेपुरा जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें जिला प्रशासनिक अधिकारी (ADM) शिशिर कुमार पर आरोप है कि उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. कहा जा रहा है कि खिलाड़ियों ने एडीएम साहब के साथ खेलने से इनकार कर दिया, इसके बाद एडीएम को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने खिलाड़ियों को दौड़ा दिया. दरअसल, खिलाड़ी थकान के कारण एडीएम के साथ खेलना नहीं चाहते थे. इसके बाद एडीएम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

कई घंटों के अभ्यास के बाद थके हुए थे खिलाड़ी

घटना उस समय की है जब कुछ खिलाड़ी स्थानीय इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन का अभ्यास कर रहे थे. यह स्टेडियम जिलाधिकारी तरणजोत सिंह के आवास के पास स्थित है. खिलाड़ी काफी देर से अभ्यास कर रहे थे, और थक जाने के कारण उन्होंने एडीएम शिशिर कुमार के साथ खेलने से मना कर दिया.

एडीएम का गुस्सा फूटा

जब एडीएम शिशिर कुमार ने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे उनके साथ खेलें, तो खिलाड़ियों ने मना कर दिया. इस पर एडीएम का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने खिलाड़ियों पर हमला बोल दिया. एडीएम ने उन्हें कोर्ट में दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: Winter Session LIVE: सदन के बाहर विपक्षी नेताओं का प्रदर्शन, लोकसभा में राहुल गांधी के साथ नहीं बैठेंगी प्रियंका

मारपीट में एक खिलाड़ी का सिर फटा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मारपीट में एक खिलाड़ी का सिर फट गया, और इसके साथ ही एडीएम ने एक खिलाड़ी का बैडमिंटन रैकेट भी तोड़ दिया. एडीएम ने खिलाड़ियों को धमकी दी कि वे दोबारा इस कोर्ट में न आएं. इस पूरे घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एडीएम खिलाड़ियों से गाली-गलौज करते और उन्हें मारते हुए नजर आ रहे हैं. जिलाधिकारी तरणजोत सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा है कि वे पूरी घटना की जांच करेंगे और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी घटना

इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक तूफान मचा दिया है. लोग इस पर अपने-अपने विचार साझा कर रहे हैं और एडीएम के इस व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं. खेलों में अनुशासन और सम्मान का महत्व होता है, और इस घटना ने यह सवाल खड़ा किया है कि क्या प्रशासनिक अधिकारी अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का अधिकार रखते हैं.

Exit mobile version