Vistaar NEWS

Bihar के सीएम नीतीश कुमार अचानक पड़े बीमार, पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती

Bihar, CM Nitish Kumar, Hospitalized

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Bihar CM Nitish Kumar Hospitalized: बिहार से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अचानक तबीयत खराब हो गई है. तबीयत खराब होने के बाद उनको पटना स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार के हाथ में तेज दर्द होने के कारण उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेदांता हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक्स विभाग(हड्डी विभाग) में नीतीश कुमार का इलाज जारी है.

लोकसभा चुनाव के दौरान भी बीमार होने की आई थी खबर

जानकारी के मुताबिक, शनिवार, 15 जून की सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश(CM Nitish Kumar) कुमार के हाथ में अचानक से दर्द शुरू हो गया. दर्द काफी तेज था. इसके बाद सीएम को हॉस्पिटल ले जाया गया. मेदांता हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक्स विभाग(हड्डी विभाग) में उन्हें भर्ती कराया गया. फिर हड्डी विभाग के डॉक्‍टरों की टीम ने सीएम के हाथ की जांच की. बता दें कि, लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले काफी दिनों से व्यस्त चल रहे थे. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने बिहार के कई लोकसभा क्षेत्रों में 50 से ज्यादा चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और रोड शो भी किए. लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनके बीमार होने की खबर आई थी.

यह भी पढ़ें: ‘सोशल मीडिया से हटाएं अदालती कार्यवाही का वीडियो’, दिल्ली HC ने सुनीता केजरीवाल को जारी किया नोटिस

शुक्रवार को ही नीतीश कुमार ने कैबिनेट की ली थी बैठक

चुनाव खत्म होने के बाद चुनावी नतीजों के आते ही दिल्ली में बैठकों का दौर जारी हो गया. नतीजों में NDA को बहुमत मिला था. इसके बाद नई सरकार के गठन में NDA के सहयोगी दल के तौर पर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी JDU के साथ-साथ चंद्रबाबू नायडू और उनकी पार्टी TDP की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसके लिए नीतीश कुमार को दिल्ली का कई बार दौरा करना पड़ा. 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार शामिल हुए. इसके बाद शुक्रवार को ही नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक ली. बैठक में इस दौरान बेरोजगारी भत्‍ता और सरकारी कर्मचारियों के आवास सहित 25 महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर मुहर लगी थी.

Exit mobile version