Bihar News: बिहार विधानसभा का घेराव करने निकले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पटना में बिहार विधानसभा घेराव के दौरान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास समेत प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठीचार्ज किया गया. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आईं. पुलिस लाठी से पीटती रही और कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे.
🧵Shame on Bihar Police
Bihar Police can’t lathicharge those who leak papers but they are badly beating the Youth Congress people who are protesting peacefully.
— Harsh Tiwari (@harsht2024) July 24, 2024
बता दें कि बिहार विधानसभा को घेरने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही रुकने के लिए कहा. लेकिन जब कार्यकर्ता रुकने को तैयार नहीं हुए तो भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पटना के डीएम श्रीकांत कुंडली खांडेकर ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के जुलूस निकाला था. जिस इलाके में प्रदर्शन किया गया, वह प्रतिबंधित इलाका है.
उन्होंने कहा कि इलाका काफी भीड़ भाड़ वाला है और यहां कई स्कूल भी हैं. इसलिए उनसे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की गई थी. उन्होंने बताया कि जब पुलिस कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही थी, तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लाठियां चलानी शुरू कर दीं. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक पुलिसकर्मी का सिर फूट गया. इसके बाद प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया.