Vistaar NEWS

Bihar News: बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Bihar News

जहानाबाद में घटनास्थल की तस्वीर

Bihar News: बिहार के जहानाबाद में आज सुबह मखदुमपुर के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 7 लोगों की मौत हो गई. गौरतलब है ही सावन का महीना चल रहा है और 12 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार था. भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पंहुचे थे. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि धक्का-मुक्की होने लगी और भगदड़ मच गई. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पांच महिलाएं और दो पुरुष हैं.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर भगवान शिव को जलाभिषेक चढ़ाने के लिए मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर भगदड़ मच गई. कतार में खड़े भक्तों की धक्का-मुक्की से रेलिंग टूट गई और ये हादसा हो गया. जहानाबाद के SHO दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस

हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक मौके पर पंहुचे. राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया. हादसे की जानकारी देते हुए जहानाबाद के SHO दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने कहा, “DM और SP ने घटनास्थल का दौरा किया और वे स्थिति का जायजा ले रहे हैं. हम मृतकों और घायलों के परिवारों से मिल रहे हैं और उनसे पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, इसके बाद हम शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे, कुल 7 लोगों की मौत हो गई है.”

जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने कहा कि इस घटना में सात लोगों की मौत हुई है जबकि नौ लोग घायल हुए हैं. हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. वहीं जहानाबाद के SDO विकास कुमार ने कहा कि यह दुखद घटना है. सभी तैयारियां दुरुस्त थी. हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं.

Exit mobile version