Vistaar NEWS

Bihar News: नीतीश से मिले तेजस्वी, हिल गया बिहार!

The news of Tejashwi Yadav's sudden meeting with Chief Minister Nitish Kumar has created a new upheaval in the politics of Bihar.

तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अचानक मुलाकात की खबर ने बिहार की राजनीति में नया भूचाल पैदा कर दिया है.

Bihar News: तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अचानक मुलाकात की खबरें जैसे बाहर आई, बिहार की सिचुएशनशिप वाली राजनीति में एक बार फिर बवाल की अफवाहों ने तूल पकड़ लिया. हालंकि बिहार में अफवाह को पैदा करने से लेकर उसे सही या गलत करने का अधिकार और कला दोनों ही केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है, लेकिन फिर भी फिलहाल कहा तो यही जा रहा है कि इस मुलाकात के मायने औपचारिक हैं. दरअसल, मंगलवार को जब नीतीश कुमार सचिवालय पहुंचे ठीक उसी वक्त वहां तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे. दोनों नेता 8 महीने बाद मिल रहे थे.

सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए थी मुलाकात

दरअसल, बिहार में सूचना आयुक्त के दो पद खाली हैं. उसी के नाम पर सहमति के लिए आज बिहार सचिवालय में बैठक थी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होनी वालीं इस बैठक में शमिल थे.

आरक्षण को 9वीं शेड्यूल में लाने की बात : तेजस्वी

बैठक के बाद तेजस्वी ने मीडिया से कहा कि सूचना आयुक्त का चुनाव हो गया है, जल्द इसकी घोषणा भी हो जाएगी. मुख्यमंत्री से मुलाकात के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरक्षण को 9वीं शेड्यूल में शामिल करने को जोर देने पर बात हुई. नीतीश कुमार ने भी कहा कि अब मामला कोर्ट में है. दोनों अपना-अपना पक्ष रखेंगे.

जबरदस्ती श्रेय लेने के लिए घुस रहे तेजस्वी : विजय चौधरी

जेडीयू नेता और बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने आरक्षण के मुद्दे पर तेजस्वी की बात को ढोंग बताया है. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि बिहार में जातीय जनगणना किसके नेतृत्व में हुई और बिहार में बढ़ा हुआ आरक्षण किसने लागू किया. अब कुछ लोग जबरदस्ती श्रेय लेने घुस रहे हैं.

प्रशांत किशोर के सवाल पर बिफरे तेजस्वी

प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव में 40 मुस्लिम उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. पीके के राजद को मुसलमानों को ठगने वाला कहा था. तेजस्वी उनका सवाल सुनते ही बिफर गए और फौरन निकल गए.

Exit mobile version