Vistaar NEWS

Bihar: RJD की पोस्टर में तेजस्वी बने ‘नियुक्ति मैन’, भाजपा ने कहा- परिवार की ही नियुक्ति करने में लालू परिवार आगे

RJD Poster

पटना में राजद के लगे पोस्टर में तेजस्वी को 'नियुक्ति मैन' बताया गया है.

Bihar: 9 नवंबर को तेजस्वी यादव का जन्मदिन है. ऐसे में उनके समर्थक और RJD कार्यकर्ता उनको अभी से ही जन्मदिन की बधाई देने में जुट गए हैं. जन्मदिन को लेकर युवा राजद के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार के ने पटना में पोस्टर लगवाया है. जिसमें तेजस्वी को ‘नियुक्ति मैन’ बताया है. पटना में RJD कार्यालय के गेट नंबर 2 के पास प्रेम कुमार ने पोस्टर लगवाया है.

पोस्टर के जरिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बनाने की बात कही जा रही है. इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई देने के साथ-साथ CM बनाने की बात कही गई है। पोस्टर पर लिखा है, ‘जुड़े के बा जीते के बा, 2025 में नियुक्ति मैन तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनाबे के बा.’

भाजपा का पलटवार

इस पोस्टर को लेकर भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पोस्टर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुएभाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा- अपने समर्थकों से सड़कों पर पोस्टर लगवा लेने से, सिर में टोपी पर लिखवा लेने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बन जाता है. राज्य की जनता अपना मुख्यमंत्री खुद चुनती है. पोस्टर पर नियुक्ति मैन लिखने से नहीं होता है, नियुक्ति देना भी पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja: छठ व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, पटना से लेकर दिल्ली तक दिखी रौनक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में भारी संख्या में नियुक्ति देकर इतिहास रच दिया है. वहीं दूसरी तरफ राजद और लालू परिवार ने भ्रष्टाचार किया है. लालू अपने परिवार की ही नियुक्ति करने में देश में सबसे आगे हैं. परिवार में कौन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनेगा ? बड़े भाई को निपटाकर, छोटे भाई को कैसे CM बनाएं, इसके लिए राजद जानी जाती है.

Exit mobile version