Vistaar NEWS

Bihar: ‘विधानसभा चुनाव में लीड करे BJP’, सीएम पद पर अश्विनी चौबे का बड़ा बयान, जेडीयू ने किया पलटवार

Bihar Politics

अश्विनी चौबे और नीतीश कुमार

BJP Leader Ashwini Chaubey: बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. लेकिन इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बयान से राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है. दरअसल, बीजेपी नेता ने कहा है कि उनकी चाहत है कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर सरकार बनाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला के वक्त केंद्रीय नेतृत्व लेगा.

अपने बयान में अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि मेरी इच्छा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बिहार में बननी चाहिए. बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ अकेले अपने दम पर आए और एनडीए को भी आगे बढ़ाए. यह हमारी मंशा है और उसके लिए हर कार्यकर्ता को अभी से लगना होगा. मैं बिना किसी चाह के इस काम को बखूबी करूंगा.’

ये भी पढ़ें- संसद में शपथ के दौरान पप्पू यादव ने लगाई BJP नेता की क्लास, बोले- ‘छठी बार सांसद बना हूं, आप हमको सिखाएंगे…’

मुख्यमंत्री को लेकर अश्विनी चौबे ने क्या कहा?

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ने आगे कहा कि हम नीतीश कुमार को साथ लेकर चल रहे थे, आज भी चल रहे हैं और आगे भी लेकर चलेंगे.’ मुख्यमंत्री के सवाल पर अश्विनी चौबे ने कहा, ‘जब चुनाव होगा तब पार्टी और केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा लेकिन पार्टी में आयातित माल हमें कतई बर्दाश्त नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘चुनावी राजनीति में न रहते हुए मैं सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में बिना किसी पद के लोभ के समाज सेवा करूंगा. कार्यकर्ता के रूप में मैं देश और बिहार में, विशेष कर भागलपुर और बक्सर में लगातार सक्रिय रूप से अपनी भूमिका अदा करता रहूंगा. अगले पांच वर्षों तक मैं सक्रिय राजनीति में रहूंगा.’

नीट पेपर लीक को बताया दुर्भाग्य

नीट पेपर लीक पर अश्विनी चौबे ने कहा, ‘यह दुर्भाग्य है. जिन लोगों ने भी यह किया है भारत सरकार ने उन पर सीबीआई जांच बिठा दी है. शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की घटना को अंजाम न दे सके और लाखों-करोड़ों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न कर सके. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.’

“बिहार में NDA का मतलब नीतीश कुमार”

भाजपा नेता अश्विनी चौबे के बयान पर अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि बिहार में NDA का मतलब नीतीश कुमार हैं.

Exit mobile version