Vistaar NEWS

Lok sabha Election: चिराग पासवान की पार्टी ने पुराने फॉर्मूले को दोहराने की रखी मांग, NDA में सीट शेयरिंग पर खींचतान जारी

Lok sabha Election, Bihar Lok sabha Election 2024

पीएम मोदी और चिराग पासवान

Bihar Lok sabha Election 2024: देश में कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. सियासी समीकरण को साधने के लिए गठबंधन के ताने-बाने बुने जा रहे हैं. इसी क्रम में बिहार में भारतीय जनता पार्टी के अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है. सीटों के बंटवारे पर लोक जनशक्ति पार्टी ने बड़ी मांग सामने रखी है. बता दें कि पिछली बार के मुकाबले बिहार में एनडीए का कुनबा बढ़ा है.

प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने की बड़ी मांग

बिहार एनडीए में सीट बंटवारे पर लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बड़ी मांग की है. उन्होंने कहा, ‘2014 में हमने 7 लोकसभा सीटों पर और 2019 के चुनाम में 6 सीटों पर चुनाव लड़े और 1 राज्यसभा सीट थी हमारे पास. उन्होंने कहा कि अब हम फिर NDA में शामिल हुए हैं, इस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान फैसला लेंगे. पिछले फार्मूले को दोहराने की बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मैं बता रहा हूं कि हमारी इतनी भागीदारी तो बनती है.’

JDU की वापसी से फंसा पेंच

बता दें कि इस वक्त बिहार NDA कुल छह दल शामिल हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू ने 17-17 और LJP ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसके सीएम नीतीश कुमार NDA से अलग होकर महागठबंधन की सरकार में शामिल हो गए. इसके बाद BJP ने बिहार में छोटे दलों को शामिल किया. अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार के फिर से NDA में शामिल होने से छोटे दलों की दिक्कत हो रही है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बिहार में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय! अमित शाह के पास पहुंची लिस्ट, JDU को मिल सकती हैं इतनी सीटें

जल्द बनेगी सीट बंटवारे पर सहमति

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी और जेडीयू के बीच क्रमश: 17 और 16 सीटों को लेकर बात हो चुकी है. बिहार NDA में बीजेपी और जेडीयू के अलावा लोजपा के दो गुट, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा, मांझी की हम पार्टी और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी शामिल हैं. इन्हीं सभी पार्टियों के बीच बातचीत का सिलसिला जारी है. NDA सूत्रों के माने तो जल्द सीटों पर सहमति बन जाएगी.

Exit mobile version