Vistaar NEWS

Bihar: तेजस्वी यादव की आज से जन विश्वास यात्रा, चिराग पासवान बोले- उन्हें अच्छे से पता होगा 17 महीनों में उनकी सरकार ने क्या काम किया

Bihar

चिराग पासवान और तेजस्वी यादव

Bihar: लोकसभा चुनाव से पहले देश में सियासी हलचल तेज हो गई है. बिहार में भी सभी सियासी दल आगामी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं. राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के नेता तेजस्वी यादव मंगलवार, 20 फरवरी को बिहार में ‘जन विश्वास यात्रा’ निकाल रहे हैं. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दिल्ली से पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव की यात्रा पर बड़ी प्रतिक्रिया दी.

‘उनको यात्रा से समझ में आ जाएंगी सारी बातें’

लोक जनशक्ति पार्टी(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि किसी भी नेता को ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच रहना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव यात्रा पर निकल रहे हैं, यकीनन उन्हें मालूम होगा कि पिछले 17 महीनों में उनकी सरकार ने क्या काम किया है. चिराग ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि जनता के बीच वह अपनी बात को कितना पहुंचा पाएंगे हैं, यह सारी बातें उनको यात्रा से समझ में आ जाएंगी.

यह भी पढ़ें: Bihar News: नई गाड़ी से विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश और दोनों डिप्टी सीएम, तेजस्वी की इस्तेमाल की गई कारों को किया था मना

‘सभी बातों का आकलन चुनाव में हो जाएगा’

वहीं सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव की थके हुए मुख्यमंत्री को हमनें दौड़ाने वाली टिप्पणी पर चिराग पासवान ने कहा कि कौन थका है, कौन नहीं इन बातों का कोई मतलब नहीं है, अब चुनाव सिर पर है. उन्होंने कहा कि 35 सालों में क्या हुआ और 17 महीने में क्या हुआ, इन बातों का अभी कोई मतलब नहीं है. उन्होंने दावा किया कि इन सभी बातों का आकलन चुनाव में हो जाएगा. लोजपा के 11 प्रभारियों की सूची जारी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग की जब बात करते हैं तो अपने लिए कुछ मांग रखते हैं. वह कुछ समीकरण के आधार पर तय होता है.

Exit mobile version