Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी हाजीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जिसके बाद ये कार्यक्रम चर्चा का विषय बन गया है. बिहार के हाजीपुर में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के घर पर कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार रोड मार्ग से हाजीपुर पहुंचे. वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी हवाई रास्ते से हाजीपुर के कार्यक्रम में पहुंचे। दोनों नेताओं के वहां पहुंचने के साधनों को लेकर विपक्ष अब तंज कस रहा है.
नीतीश कुमार हाजीपुर में उमेश कुशवाहा के घर के कार्यक्रम कार में सवार होकर पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में सम्राट चौधरी सीधे हेलीकॉप्टर से पहुंचे. सीएम की कार की सवारी और डिप्टी सीएम के हेलीकॉप्टर वाले इंतजाम पर आरजेडी ने तंज कसा है.
बीजेपी ने सीएम को किया हाईजैक
राजद ने तंज कसते हुए कहा कि ये CM के रुतबे को कम करने की साजिश है. आरजेडी के विधायक मुकेश रंजन ने कहा है कि ‘बीजेपी ने सीएम को हाईजैक कर लिया है. लगता है अब सीएम की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है.
बता दें, 21 नवंबर को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के भतीजे की शादी थी. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत अन्य नेता पहुंचे थे.
शादी समारोह के खत्म होने के बाद इस बात की चर्चा होने लगी कि बिहार के सीएम कार से शादी समारोह में आए, जबकि डिप्टी सीएम के लिए हेलिकॉप्टर बुक किया गया.
रुतबे को कम करने की साजिश- राजद
राजद विधायक मुकेश रौशन ने कार और हेलीकॉप्टर मामले पर कहा कि नीतीश कुमार की राजनीतिक हैसियत को कम करने की कोशिश की जा रही है. ऐसी घटनाओं से लग रहा है कि सीएम की कुर्सी पर अब खतरा मंडराने लगा है. उन्होंने आगे कहा बीजेपी ने सीएम को हाईजैक कर लिया है. आने वाले समय में भाजपा नीतीश कुमार को पैदल करने वाली है.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने प्रदुषण पर दिल्ली सरकार को लताड़ा, कहा- 113 एंट्री पॉइंट्स, CCTV 13 ही क्यों? दिए जरूरी
नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव
इस कार्यक्रम में सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनेगी. बिहार चुनाव को लेकर कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA बिहार में इलेक्शन लड़ेगी भी और जीतेगी भी.