Bihar Weather: बिहार में आसमान से आग बरस रही है, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को भीषण गर्मी की वजह से राज्य में 36 लोगों की जान चली गई. वहीं, सबसे खराब स्थिति औरंगाबाद की रही. बता दें कि यहां 46.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच 16 लोगों की मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, गर्मी की वजह से भोजपुर में आठ, नालंदा में पांच, जहानाबाद में चार, बक्सर में दो और बेगूसराय में एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके अलावा झारखंड में भी हीटवेव से 4 लोगों की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि छतरपुर में डिहाइड्रेशन से तीन वृद्धों की सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतकों की पहचान अलीपुरा निवासी छक्कीलाल सगुनियां (80), उत्तर प्रदेश निवासी रामलली पति छविलाल (70) और लुगासी गांव के रहने वाले कृपाराम यादव (70) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को जर्मनी से आते ही SIT ने किया अरेस्ट, कोर्ट में होगी पेशी
8 जून तक सभी स्कूल बंद करने का आदेश
बिहार में भीषण गर्मी का तांडव देखने को मिल रहा है. बुधवार को कई स्कूलों में बच्चे और शिक्षक लू के कारण बेहोश हो गए थे. इसके बाद राज्य सरकार होश में आई और ऐलान किया कि आठ जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि गुरुवार को स्कूल खुले, बच्चों को लौटा भी दिया गया लेकिन शिक्षकों को दोपहर डेढ़ बजे तक बैठाए रखा गया. इधर, लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की तैयारियों में जुटे मतदानकर्मियों का हाल भी बेहाल हो गया है. हीटवेव की वजह से रोहतास और भोजपुर में कई मतदानकर्मियों की मौत की खबर है. हालांकि स्पष्ट आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं.
कब मिलेगी राहत?
साउथ-वेस्ट मॉनसून केरल पहुंच गया. इसके साथ ही मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड और असम में भी मॉनसून की एंट्री हो गई. मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून 15 जून तक या इससे एक-दो दिन पहले बिहार में दस्तक दे सकता है. बता दें कि गुरुवार की रात पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, बेगूसराय समेत कई जिलों में बारिश या ठंडी हवा से लोगों को राहत मिली, लेकिन शुक्रवार की सुबह फिर तेज धूप के साथ हुई है.