Vistaar NEWS

NEET UG Paper Leak मामले में CBI की जांच तेज, एजेंसी ने 2 लोगों को किया अरेस्ट, कई अहम सुराग लगे हाथ

CBI Raid, NEET UG Paper Leak

प्रतीकात्मक तस्वीर

NEET UG Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) ने अपनी जांच तेज कर दी है. CBI ने इस मामले में बिहार के पटना से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. CBI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मनीष प्रकाश और आशुतोष नामक दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की. दोनों को नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में CBI ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर सेफ हाउस में कमरा बुक करने का आरोप है. वहीं इससे पहले दो आरोपी चिंटू और मुकेश CBI की रिमांड पर हैं. बता दें कि, नीट पेपर लीक मामले CBI की दो टीम नालंदा और समस्तीपुर में जांच कर रही हैं. वहीं एक टीम बिहार के हजारीबाग पहुंची है. CBI ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल समेत 8 लोगों से पूछताछ की.

बिहार, गुजरात और राजस्थान में हुए तीन मामलों में CBI की जांच जारी

CBI से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी में से आशुतोष छात्रों के लिए सेफ हाउस की व्यवस्था कर रहा था. वहीं दूसरा आरोपी मनीष परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए तैयार कराने स्कूल ले जाता था. इसके लिए वह अपनी कार का इस्तेमाल करता था. छात्रों को आशुतोष के घर में ठहराया जाता था. बता दें कि, नीट पेपर लीक मामले में CBI के ओर से की गई यह पहली गिरफ्तारी है. सोमवार को CBI ने बिहार के पटना में नीट-यूजी पेपर लीक मामले के साथ-साथ गुजरात के गोधरा में एक और धोखाधड़ी मामले और राजस्थान में परीक्षा में कथित रूप से नकल करने के तीन मामलों को अपने हाथ में ले लिया है. वहीं फिलहाल पूछताछ के लिए 18 आरोपियों को हिरासत में रखा गया है.

यह भी पढ़ें: NEET UG Paper Leak: ‘नौकरी चाहिए तो कॉल कर लेना’, ओपी राजभर का बेदी राम को लेकर वीडियो वायरल, SBSP विधायक का पेपर लीक में आया नाम

कोर्ट ने आरोपी चिंटू कुमार और मुकेश कुमार को CBI रिमांड पर भेज दिया

बता दें कि, बीते दिन पटना की विशेष CBI अदालत ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अनुरोध पर नीट पेपर लीक मामले में दो आरोपियों को CBI की रिमांड पर भेज दिया था. अब CBI उन्हें रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि, बिहार सरकार ने नीट पेपर को लेकर कथित अनियमितताओं की गहन जांच के लिए CBI को जांच सौंप दी है.केंद्रीय एजेंसी ने रविवार को एक बयान में कहा कि 2024 में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET)-UG परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं की जांच अपने हाथ में लेने के बाद, CBI ने मामले की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया है. गौरतलब है कि, बिहार सरकार ने नीट पेपर को लेकर कथित अनियमितताओं की गहन जांच के लिए CBI को जांच सौंप दी है.

Exit mobile version