Lok Sabha Election 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे हैं. आज नई दिल्ली में NDA और इंडिया ब्लॉक की बैठक है. दोनों के एक ही फ्लाइट से दिल्ली आने से ‘बदलाव की राजनीतिक’ की अटकलों को बल मिला है. नीतीश कुमार आज राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली एनडीए की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. उनकी पार्टी बिहार की 40 में से 12 सीटें जीतने में सफल रही है.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री ने पिछले हफ्ते भी दिल्ली का दौरा किया था, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी. भाजपा के बहुमत से पीछे रहने के कारण नीतीश कुमार को ‘खिलाड़ी’ के रूप में देखा जा रहा है, जिन्हें विपक्षी दल भारत भी अपने पाले में कर रहा है.
#WATCH | Patna, Bihar: When asked if they are trying to have an INDIA alliance Government at the Centre, RJD leader Tejashwi Yadav says, “We will keep trying. People should keep trying. Why shouldn’t they?”
He also says, “Our performance has been very good…We based our… pic.twitter.com/hEMAh76owR
— ANI (@ANI) June 5, 2024
नीतीश कुमार से मिले चिराग पासवान
खबरों के अनुसार, बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी, राजद के राज्यसभा सांसद संजय झा, जदयू सांसद ललन सिंह ने आज सुबह नीतीश कुमार से मुलाकात की. लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान भी नीतीश कुमार से मिलने गए. बिहार के मुख्यमंत्री एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं. उनकी दिल्ली के लिए उड़ान रात 10:55 बजे है. भाजपा के लोकसभा में बहुमत से पीछे रहने और केंद्र में सरकार बनाने के लिए एनडीए सहयोगियों की जरूरत के कारण, बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार और टीडीपी के एन चंद्रबाबू नायडू संभावित किंगमेकर के रूप में उभरे हैं.
यह भी पढ़ें: Election Results: अवध वासियों को पसंद नहीं आई भाजपा! इंडिया गठबंधन ने छीनीं 10 सीटें
राहुल-तेजस्वी के संपर्क में नीतीश: सूत्र
आंकड़ों के अनुसार, नीतीश कुमार की पार्टी 12 सीटों पर जीत चुकी है, जबकि टीडीपी 16 लोकसभा सीटें जीती हैं. भाजपा के साथ कुमार का रिश्ता 1990 के दशक के मध्य से है. लेकिन राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है कि नीतीश कुमार पलटी मारेंगे! सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के सीधे संपर्क में हैं.