Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को पिछले कुछ समय से लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकियां मिल रही हैं. पप्पू यादव ने इन धमकियों के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. इस बीच पुलिस ने धमकी देने के एक आरोपी रामबाबू राय को भोजपुर से गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस की पूछताछ में उसने जो कुछ बताया है, वह हैरान करने वाला है. उसने कहा है कि पप्पू यादव के समर्थकों ने पैसा देकर धमकी देने को कहा था और उसका वीडियो शूट करवाया था.
पप्पू यादव के सहयोगियों ने रची साजिश
पुलिस ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि रामबाबू राय को लाखों रुपये ऑफर किए गए थे. ऐसा इसलिए किया गया था कि पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़वाई जाए. पूर्णिया के एमपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि रामबाबू पहले जन अधिकार पार्टी का कार्यकर्ता भी रह चुका है और उसकी पप्पू यादव के साथ तस्वीर भी है.
एसपी ने दावा किया कि रामबाबू को 2 लाख रुपए ऑफर किए गए थे और 2 हजार रुपए एडवांस में दिए गए थे. साथ ही दो वीडियो भी शूट किए गए थे, जिसे समय-समय पर यूज करना था. अब पुलिस के इस खुलासे के बाद पप्पू यादव को धमकाने के मामले ने अलग रंग ले लिया है. वहीं पुलिस के खुलासे के बाद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया भी आई है.
पप्पू यादव ने क्या कहा?
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ” 26 लोगों ने अब तक मुझे जान से मारने की धमकी दी है. मलेशिया, पाकिस्तान और नेपाल से धमकी मिली है, उस पर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं हुई.” पूर्णिया के सांसद ने पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, “अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ्तार करे. पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है. झूठ फैलाकर हत्यारों को शह दे रही है.’
26 लोगों ने अबतक जान से मारने की धमकी दिया
मलेशिया,पाकिस्तान,नेपाल से धमकी मिली है,उस पर अबतक कार्रवाई क्यों नहींअगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ़्तार करे!पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है,झूठ फैला हत्यारों को शह दे रही है
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 3, 2024
ये भी पढ़ें: पप्पू यादव धमकी मामले में बड़ा खुलासा, सांसद का PA बनना चाहता था आरोपी, लॉरेंस बिश्नोई का शूटर बनकर किया था कॉल
इसके पहले, लगातार पप्पू यादव को मिल रही धमकियों में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम उछला था. इसके बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई थी. पप्पू यादव ने भी खुद की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. वहीं राजनीतिक दलों ने सवाल उठाए थे कि लॉरेंस बिश्नोई क्या जेल में रहते किसी को धमकाने के लिए अपने गुर्गों को निर्देश दे सकता है.