Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी पाकिस्तान के नंबर से सांसद के व्हाट्सएप पर भेजा गया है. व्हाट्सएप मैसेज में लिखा है- ’24 घंटे में तुम्हारी हत्या कर देंगे, हमारी तैयारी मुकम्मल है, हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं.’
24 घंटे की में कर देंगे हत्या
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले शख्स ने सांसद को इस बार आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है. व्हाट्सएप के जरिए दी गई मैसेज वाली धमकी के साथ एक धमाके का वीडियो भी भेजा गया है. बता दें कि ये धमकी सांसद को शुक्रवार, 29 नवंबर को भेजी गई है.
पप्पू एन्जॉय योर लास्ट-डे
पप्पू यादव को धमकी में लिखा है कि ‘आखिरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे’. हमारे साथियों की तैयारी मुकम्मल है. हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं. तुम्हारे गार्डस् भी तुमको नहीं बचा सकेंगे. एन्जॉय योर लास्ट-डे. हैप्पी बर्थ डे लॉरेन्स भाई.’
हाई सिक्योरिटी के बीच सांसद
जिस नंबर से सांसद को धमकी आई है, वो पाकिस्तान का है. +92 336 0968377 नंबर से व्हाट्सएप पर धमकी वाला मैसेज भेजा गया है. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 7 सेकेंड का धमाके से जुड़ा एक वीडियो भी सांसद के मोबाइल नंबर पर भेजा है. इस मैसेज के बाद से पूर्णिया में सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पप्पू यादव फिलहाल पूर्णिया में ही हैं. सिक्योरिटी मशीन से चेकिंग के बाद ही किसी को भी अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Odisha: पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, बोले- आपके सामर्थ्य ने ओडिशा, हरियाणा और महाराष्ट्र में जीत दिलाई
लॉरेंस विश्नोई के खिलाफ पप्पू दिया था बयान
दुर्गा पूजा के बाद बाबा सिद्दिकी की हत्या कर दी गई थी. जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा बताया था. यहीं नहीं सांसद ने बिश्नोई गैंग के नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने की बात भी कही थी. जिसके बाद से ही उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है.