Vistaar NEWS

‘अगर मैं मर गया तो….’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी पर बोले पप्पू यादव, कहा- किसी से मेरी निजी दुश्मनी नहीं

Pappu Yadav

पप्पू यादव, ( सांसद )

Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिल रही जान से मारने की धमकियों से वे बिल्कुल भी परेशान नहीं है. धमकियों पर पप्पू यादव ने कहा कि मैं किसी से भी नहीं डरता हूं. मैं सिर्फ अपना काम करता हूं और किसी की निजी जिंदगी में दखल नहीं देता. मुझे इसकी भी परवाह नहीं कि कौन क्या कर रहा है. मैं सिर्फ भगवान से डरता हूं जो सबके सामने हैं.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में पप्पू यादव ने कहा अगर मैं संसद में और उसके बाहर कुछ कहता हूं, तो मैं जिम्मेदारी के साथ कहता हूं. मुझे पता है कि हमें लोकतंत्र को बचाना है, देश की जनता प्राथमिकता है, संविधान सबसे पहले है, एक व्यक्ति हर चीज से ऊपर नहीं हो सकता. आम लोगों की सुरक्षा होनी चाहिए. वे किसी को भी मार सकते हैं, लेकिन यह मुझे सच बोलने और अपना काम करने से नहीं रोक सकता. मुझे किसी से दुश्मनी में कोई दिलचस्पी नहीं है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल का वो गांव, जहां दशकों से नहीं मनाई जाती दिवाली! तमिलनाडु और केरल में तो बिल्कुल अलग है परंपरा

मैं मर गया तो क्या होगा- पप्पू यादव

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मेरी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है. मुझे शुरू से ही ये धमकियां मिल रही हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. लोकतंत्र को बचाने के लिए झारखंड और महाराष्ट्र को बचाना होगा, मैं चाहता हूं कि हेमंत सोरेन बने रहें. मैं इन लोगों को नहीं जानता. मैं हमेशा लोगों के बीच रहता हूं, कोई भी आकर मुझे मार सकता है. अगर मैं मर गया तो क्या होगा, देश मर जाएगा? नहीं.

मैं कभी भी कोई सुरक्षा लेकर नहीं रहता- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने यह भी कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं तब तक किसी भी जाति, धर्म के विचारों पर और उसके जीने के तरीके पर हमला होगा तो मैं सच ही बोलूंगा. जिसको मारना है वह मार दे मैं जनता के बीच रहता हूं. मैं कभी भी कोई सुरक्षा लेकर नहीं रहता हूं. सुरक्षा सरकार तय करती है, वही तय करेगी.

मैंने अपनी सुरक्षा हटाने के लिए पहले ही पत्र लिख दिया है, मैं लोगों के बीच रहता हूं. मेरी परवाह मत करो, लोग मेरी परवाह करेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि हमारी चिंता करने की जरूरत आपको नहीं है. बस इस देश के कानून और संविधान की चिंता सरकार को करनी चाहिए.

Exit mobile version