Pm Modi Bihar Visit: देश में जल्द लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफानी दौरे पर हैं. आज उन्होंने बिहार के बेतिया में 12800 करोड़ की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. बेतिया में उन्होंने एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल और लालू यादव के परिवार पर जमकर हमला बोला. बता दें कि बीते पांच दिनों में पीएम मोदी की यह दूसरा बिहार दौरा था. इससे पहले उन्होंने 2 मार्च को बेगूसराय और औरंगाबाद में सीएम नीतीश कुमार के साथ जनसभाओं को संबोधित किया था. नीतीश कुमार अपने विदेश दौरे के कारण उनकी सभा में शामिल नहीं हुए.
युवाओं का पलायन बड़ी चुनौती- PM Modi
बेतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पलायन के मुद्दे को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘ बिहार से युवाओं का पलायन, आजादी के बाद के दशकों में बिहार की एक बहुत बड़ी चुनौती रही है. जब बिहार में जंगलराज आया, तो यह पलायन और ज्यादा बढ़ गया. जंगलराज लाने वाले लोगों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की. बिहार के लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया. बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार यहां के युवाओं का सबसे बड़ा गुनाहगार है. जंगलराज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया.’
"…एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से बचा कर लाई…",बिहार के बेतिया में बोले- पीएम मोदी
#PMModiInBihar #Bihar #Bettiah #VistaarNews pic.twitter.com/KthUsFBwMD
— Vistaar News (@VistaarNews) March 6, 2024
यह भी पढे़ं: “अब हम इधर-उधर होने वाले नहीं हैं, कहीं नहीं जाऊंगा…”, PM Modi को सीएम नीतीश की ‘गारंटी’
‘INDI गठबंधन लालटेन की लौ के भरोसे’
पीएम ने कहा RJD और कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘ एक तरफ नया भारत बन रहा है वहीं दूसरी तरफ RJD, कांग्रेस और इनका गठबंधन, अभी भी 20वीं सदी की दुनिया में जी रहा है. INDI गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के ही भरोसे है.’ उन्होंने आगे कहा कि जबतक बिहार में लालटेन का राज रहा, तब तक सिर्फ एक ही परिवार की गरीबी मिटी, एक ही परिवार समृद्ध हुआ. उन्होंने अपने परिवार पर सवाल उठाने के मुद्दे पर एक फिर से लालू यादव पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचारियों से भरे INDI गठबंधन का सबसे बड़ा मुद्दा है कि मोदी का परिवार नहीं है!.’ वहीं राम मंदिर पर पीएम ने कहा कि परिवारवादी पार्टियों ने दशकों तक रामलला को टेंट में रखा.’