Vistaar NEWS

‘महुआ में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, कराऊंगा भारत-पाक मैच…’, तेज प्रताप का बड़ा चुनावी वादा

Tej Pratap Yadav (File Photo)

तेज प्रताप यादव(File Photo)

Tej Pratap Tadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के मुखिया तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बिहार चुनाव में बड़ा वादा किया है. महुआ सीट से खुद चुनाव मैदान में उतर रहे तेज प्रताप ने वादा किया है कि विधानसभा क्षेत्र में वे इंजीनियरिंग कॉलेज खोलेंगे. इसके साथ ही तेज प्रताप ने वादा किया है कि महुआ में वे क्रिकेट स्टेडियम भी बनवाएंगे और भारत-पाक का मुकाबला भी कराएंगे.

तेज प्रताप यादव महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. महुआ विधानसभा क्षेत्र को लेकर अपनी योजनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. महुआ में कोई टक्कर नहीं है. तेज प्रताप यादव ने इस बीच क्षेत्र की जनता से एक बड़ा वादा किया. उन्होंने कहा कि वे महुआ में एक स्टेडियम बनवाएंगे और भारत-पाकिस्तान का मुकाबला भी कराएंगे.

तेजस्वी जननायक नहीं- तेज प्रताप

वहीं तेज प्रताप ने एक बार फिर अपने छोटे भाई तेजस्वी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी कभी जननायक नहीं हो सकते हैं क्योंकि वे मेरे पिता लालू यादव के बदबूते हैं. तेजस्वी नहीं, जननायक मेरे पिता लालू यादव हैं.

वहीं राजद में वापसी के सवाल पर तेज प्रताप भड़क गए. उन्होंने कहा, ‘मैं फिलहाल राजद में नहीं हूं और मुझे किसी पद का लालच नहीं है. अगर मुझे कोई पद ऑफर किया गया, तो उसे ठुकरा दूंगा. मुझे किसी के साथ गठबंधन में भी नहीं जाना है.’

‘मर जाना पसंद लेकिन राजद में वापस नहीं जाऊंगा’

इसके पहले भी तेज प्रताप यादव ने राजद में वापसी के सवाल पर कहा था कि मर जाना पसंद करेंगे, लेकिन राजद में वापस नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा था कि वे सिद्धांतों की राजनीति करते हैं और आत्मसम्मान से कोई समझौता नहीं कर सकते हैं. तेज प्रताप का कहना था कि वे जनता के प्यार और समर्थन के दम पर चुनाव जीतेंगे, किसी पार्टी के नाम पर नहीं.

ये भी पढ़ें: बिहार के चुनावी रण में जेठानी बनाम देवरानी, एक-दूसरे को मात देने की तैयारी, इस सीट पर दिखेगा रोचक मुकाबला

तेज प्रताप ने राजद को दी टेंशन

तेज प्रताप जिस तरह से राजद में न लौटने की बातें कर रहे हैं, यह निश्चित तौर पर लालू परिवार के लिए अच्छी खबर नहीं हो सकती है. हालांकि, राजद से निष्कासित होने के बाद भी तेज प्रताप हमेशा कहते रहे हैं कि उनके आदर्श लालू प्रसाद यादव यानी उनके पिता हैं. लेकिन उसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी बनाकर खुद को महुआ से उम्मीदवार घोषित कर बिहार चुनाव में राजद को टेंशन जरूर दे दी है.

Exit mobile version