Bihar News: 28 जनवरी को बिहार में नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़कर बीजेपी नीत NDA में शामिल होकर 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद से ही उनके पुराने साथी बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. तेजस्वी यादव प्रदेश में किए गए कामों को लेकर सीएम नीतीश कुमार(Nitish Kumar) पर हमलावर हैं. वह बिहार में नौकरी देने के मुद्दे पर क्रेडिट लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इसके साथ ही रविवार को नौकरी के मुद्दे पर नीतीश कुमार का पुराना वीडियो ‘X’ पर शेयर कर उन्होंने सीएम पर निशाना साधा.
‘मेरे संकल्प को सीएम ने बताया असंभव’
बिहार के पुर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार में नौकरी पर नीतीश कुमार की ओर से कही बातों को याद कर सीएम को आड़े हाथ लिया. इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि बिहार में 9 अगस्त 2022 को डिप्टी सीएम बनते ही उन्होंने ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 9 अगस्त 2022 को 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार की घोषणा करवाई. RJD नेता ने ‘X’ पर लिखा कि 2020 चुनाव में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के मेरे संकल्प पर आदरणीय मुख्यमंत्री कहते थे कि 10 लाख नौकरी देना एकदम असंभव है.
2020 चुनाव में 𝟏𝟎 लाख सरकारी नौकरियां देने के मेरे संकल्प पर आदरणीय मुख्यमंत्री कहते थे कि 𝟏𝟎 लाख नौकरी देना एकदम असंभव है।
यह गुमराह करने वाली बात है। कहाँ से देगा?
कुछ पता है? पैसा क्या आसमान से आएगा?
पैसा क्या जेल से आएगा? इसे कुछ सेंस है?
पैसा क्या ऊपर से आएगा? राज्य में… pic.twitter.com/baEJtzah7r— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 18, 2024
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: NDA ने विधानसभा में साबित किया बहुमत, CM नीतीश बोले- ये लोग कमा रहे थे, कहां से पैसा आया जांच कराएंगे
‘3 लाख नौकरियां अंतिम चरण तक प्रक्रियाधीन करवाई’
तेजस्वी ने आगे लिखा कि 10 लाख नौकरी देने वाली बात पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह सिर्फ गुमराह करने वाली बात है. कहां से देंगे, कुछ पता है और पैसा क्या आसमान से आएगा. राज्य में तो पैसा नहीं है. पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे लिखा, ’17 महीनों में बिहार के उप मुख्यमंत्री के तौर पर ही सही, लेकिन हमनें 4 लाख से अधिक नौकरियां दी और 3 लाख नौकरियां अंतिम चरण तक प्रक्रियाधीन करवा दी है जो इस वर्ष युवाओं को अवश्य ही मिल जाएंगी.’