Bijapur Encounter: बीजापुर के थाना पामेड़ और उसुर के सरहदी इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 5 महिला सहित 12 नक्सली ढेर हो गए. वहीं इसे लेकर बस्तर रेंज IG पी सुंदरराज, CRPF IG राकेश्वर और पुलिस IG ने प्रेस कांफ्रेंस की.
नक्सलियों के मजबूत इलाके में हुई मुठभेड़ – सुंदरराज पी
बीजापुर के थाना पामेड़ और उसुर के सरहदी इलाके में जवानों की बटालियन नंबर 1 और CRC से मुठभेड़ हुई. ये इलाका नक्सलियों का मजबूत गढ़ रहा है. मुठभेड़ के दौरान बटालियन नंबर 1 जंगलों की आड़ लेकर भाग गई, इससे पहले इस इलाके में ये नक्सली जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाते थे. बीते दिनों हमारे 8 जवान शहीद हुए थे, लेकिन जवानों के इरादे मजबूत हैं. इस इलाके में हथियार बनाते हैं नक्सली, बड़ी मात्रा में हथियार मिले है.
हमने 8 जवानों की शहादत का बदला लिया – IG राकेश्वर
बस्तर आईजी के बाद CRPF के IG राकेश्वर ने मुठभेड़ पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि CRPF aur police का संयुक्त अभियान था. इसमें माओवादियों को बड़ा नुकसान हुआ, जो पहले इलाके में जमे हुए थे वो अपना इलाका छोड़ कर भागे. हमने अपने 8 जवानों की शहादत का बदला लिया है, ये जवाब है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान नहीं रुकेगा.
2025 में भी नक्सल अभियान जारी रहेगा
पुलिस IG ने बताया कि साल 2024 में जवानों को बड़ी सफलता मिली. 217 माओवादियों की बॉडी रिकवर की गई. जिसमें कई बड़े कैडर के नक्सली थे. कई बड़ी आधुनिक ऑटोमैटिक राइफल मिली. साल 2025 में भी अभियान जारी है, बीते 16 दिनों में कुल 25 नक्सलियों के शव बरामद हुए. सभी नक्सली PLGA कैडर के है, बौखलाए नक्सली अब धमाके कर रहे हैं, जिसमें ग्रामीण और मवेशी भी घायल हो रहे हैं. एसी घटनाएं नक्सलियों के कमजोर होने की निशानी है.