Vistaar NEWS

सुकमा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 18 लाख के 3 इनामी नक्सली ढेर, सभी के शव बरामद

Naxal Encounter

3 नक्सली ढेर

Naxal Encounter: सुकमा जिले में कल हुए मुठभेड़ में 03 नक्सलियों को सुरक्षा बल के जवानों ने ढेर किया. पामेड़ के जंगल पालीगुड़ा-गुंडराजगुड़ेम में रुक रुक कर 07 घंटे तक मुठभेड़ चली. मुठभेड़ को DRG, CRPF और STF के लगभग 500 जीवनों की संयुक्त जवानों ने अंजाम दिया. इस मुठभेड़ में दक्षिण बस्तर डिवीजन एवं पीएलजीए बटालियन क्रमांक 01 के IED Expert महेश सहित कुल 03 हार्डकोर माओवादियों को ढेर किया गया.

मुठभेड़ में 18 लाख के ईनामी नक्सली ढेर

इस मुठभेड़ में 18 लाख के इनामी 3 हार्डकोर नक्सली ढेर हुए है, इसमें IED एक्सपर्ट कोरसा महेश जिस पर 8 लाख का इनाम था. जो PLGA बटालियन नंबर 1 का सदस्य रहा, वहीं माडवी नवीन जिसपर 5 लाख का इनाम, और अवलम भीमा पर भी 5 लाख का इनामी था.

ये भी पढ़ें- CG News: गौमांस बिक्री पर CM विष्णु देव साय की कड़ी चेतावनी, बोले- तस्करी करने वाले सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें

IED एक्सपर्ट था कोरसा महेश

हार्डकोर माओवादी डिप्टी कमाण्डर, पूर्व में PLGA बटालियन नंबर 01 का सक्रिय सदस्य कोरसा महेश IED एक्सपर्ट था जो जिले के महत्वपूर्ण कई घटनाओं में शामिल रहा प्रमुख घटना इस प्रकार से है-

  1. दिनांक 17.12.2023 में जगरगुण्डा थाना क्षेत्रान्तर्गत कैम्प बेदरे के नजदीक सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की हत्या की घटना
  2. दिनांक 23.06.2024 को थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत सिलगेर-टेकलगुड़ेम के मध्य तिमापुरम के पास सीआरपीएफ के ट्रक वाहन को आईईडी ब्लास्ट 02 सीआपीएफ के जवान की मृत्यु
  3. दिनांक 03.11.2024 को जगरगुण्डा के साप्तहिक बाजार में 02 पुलिसकर्मी पर जान लेवा हमला कर हथियार लूटने की घटना
  4. दिनांक 28.12.2024 को थाना पोलमपल्ली क्षेत्रान्तर्गत गोरगुण्डा एवं पोलमपल्ली के पास सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने आईईडी प्लांट करने में मास्टर माईड था.

8 जनवरी को निकली थी सुरक्षाबलों की टीम

जिला सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के कोर जोन में 8 जनवरी को सुकमा डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी माओवादियों के उपस्थिति के आसूचना पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रवाना हुए थे.

Exit mobile version