Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के मद्देड एरिया के बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सुबह से रुक-रुककर मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हो गए है.
मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर
बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बल की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी बीच मद्देड एरिया के बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलो में सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें 3 नक्सली ढेर हो गए है. वहीं मुठभेड़ में ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए है.
नक्सलियों का सामान हुआ बरामद
वहीं जिला नारायणपुर थाना सोनपुर कैम्प मसपुर क्षेत्रान्तर्गत हिरगेनार-कुरकुंज गांव व आसपास के क्षेत्रों में नक्सल संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए कैम्प मसपुर से 11 जनवरी को सुरक्षा बल एरिया डॉमिनेशन पर रवाना हुए थे.
सर्चिंग गश्त के दौरान 11 जनवरी को हिरगेनार-गुमचुर गांव के बीच जंगल पहाड़ी में सुरक्षा बलों को नक्सली वर्दी शर्ट 02 नग, पैंट 01 नग, बीजीएल सेल 01 नग, रेडियों छोटा 01 नग, पोच 01 नग, पिट्ठू 02 नग, पटासी 01 नग, नक्सल साहित्य 08 नग, सोलर प्लेट 01 नग, देशी ग्रिनेड 01 नग, तीर बम 15 नग, बिजली वायर 03 बंडल, कुकर, टिफिन, सोल प्लेट सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री मिला उक्त सफलतापूर्ण नक्सल विरोधी अभियान में नारायणपुर डीआरजी की विशेष भूमिका रही है.