Vistaar NEWS

नक्सलियों को बड़ा झटका, PLGA बटालियन के चीफ रहे बारसे देवा के भाई समेत 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Naxal Surrender

4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Naxal Surrender: सुकमा जिले में 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया हैं. जिनपर कुल 20 लाख रूपये का ईनाम था. सरेंडर करने वाले नक्सली PLGA बटालियन नंबर 02 कंपनी के सक्रिय सदस्य थे. लगातार नक्सलियों के खिलाफ़ हो रहे ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे जा रहे हैं जिसके कारण ये नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं.

20 लाख के ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

इसमें 8 लाख ईनामी नक्सली संतोष उर्फ सन्ना बरसे जो खूंखार नक्सली बारसे देवा का भाई उसने बताया कि पश्चिम बस्तर डिवीजन में सक्रीय कंपनी नंबर 02 के सारे नक्सली सदस्य मारे गए हैं. इस कंपनी में 50 नक्सली सदस्य होते थे. जिसके बाद अब अकेला बचे होने के कारण सीधे सुकमा पुलिस अधीक्षक के सामने पहुंचकर आत्मसर्पण किया हैं लगातार सुकमा पुलिस नक्सलियों के खात्मे और इलाके में शांति स्थापित करने में लगी हैं.

आज सुकमा पुलिस के समक्ष दो पुरुष नक्सलियों पर 8-8 लाख रूपये तो एक महिला और एक पुरुष नक्सली पर 2-2 लाख रूपये का ईनाम था.

खबर में अपडेट जारी है…

Exit mobile version