Vistaar NEWS

Ambikapur में हरियाणा के ‘फौजी गैंग’ का आतंक, टाइल्स व्यापारी से मांगी 10 लाख की फिरौती, परिवार को उड़ाने की दी धमकी

Ambikapur News

फौजी गैंग के सदस्य गिरफ्तार

Ambikapur: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में अब प्रदेश के बाहर के अपराधिक गैंग आकर अपना पैर पसारने लगे हैं. इन दिनों अंबिकापुर में हरियाणा का ‘फौजी गैंग’ आतंक मचा कर रखा था. वहीं पुलिस ने इस फौजी गैंग पर कार्रवाई करते हुए, इसके 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

अपने दोस्तों को छुड़ाने व्यापारी से मांगी 10 लाख की फिरौती

गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार का जेल भेजा था. उसके बाद जेल भेजे गए. आरोपियों को जमानत दिलाने के लिए गैंग के दूसरे साथियों ने हरियाणा से आकर शहर के व्यापारियों को धमकाना शुरू कर दिया था, उन्होंने एक व्यापारी से 10 लाख रुपए की डिमांड की थी और कहा था कि अगर रुपए नहीं देगा तो उसके पूरे परिवार के सदस्यों को मार डाला जाएगा. वही पहले जेल जा चुके पांच बदमाशों ने भी अंबिकापुर में मार्बल व्यवसायी से 25-25 हजार रुपए की उगाही की थी. लगातार इस गैंग की सक्रियता की वजह से शहर के व्यापारी सहमें हुए नजर आ रहे हैं.

अंबिकापुर में एक्टिव हरियाणा के ‘फौजी गैंग’

अंबिकापुर में हरियाणा का फौजी गैंग दिसंबर महीने में पहुंचा था और यहां पर वह जमीन माफियाओं के लिए काम करने के उद्देश्य आया था गैंग जमीन माफिया के लिए काम करता और जमीन पर उन्हें कब्जा दिलाता, लेकिन उन्होंने इससे पहले एक व्यक्ति से बाइक लूट लिया और सभी पांच सदस्य पकड़े गए थे. पुलिस ने गैंग के सदस्यों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था और सभी पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था लेकिन जब इसकी जानकारी गैंग के दूसरे सदस्यों को लगी तो वे हरियाणा से अंबिकापुर पहुंच गए और जेल भेजे गए पांच आरोपियों को जमानत दिलाने के लिए रुपए जुटाने प्लान बनाया.

ये भी पढ़ें- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर CM विष्णु देव साय का कड़ा रुख, दोषियों पर कार्रवाई को लेकर कही बड़ी बात

इसके लिए गैंग के सदस्यों ने सबसे पहले जेल में बंद अपने साथी बदमाशों से मुलाकात की जहां पर बंद बदमाशों ने बताया कि जेल जाने से पहले उन्होंने अंबिकापुर के रवि मार्बल के संचालक से 25-25 हजार रुपए की उगाही की थी और इसी जानकारी के बाद जेल में मुलाकात करने के बाद चारों बदमाश रवि मार्बल के संचालक के पास पहुंच गए और परिवार के सदस्यों की हत्या करने की धमकी देकर फिरौती मांगने लगे इसके बाद व्यापारी ने थाने पहुंचकर इसकी जानकारी पुलिस को दी, और तब पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया, हालांकि इस घटना से अंबिकापुर के व्यापारी डरे हुए हैं.

पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार

पुलिस ने उदयपुर के पास से आरोपियों की घेराबंदी कर अर्टिका कार से आरोपी अजय पिता राजवीर लोहार उम्र 23 वर्ष, भगवतीपुरा थाना लााखनमाजरा जिला रोहतक हरियाणा, मन्नु पिता कृष्णा लोहार 27 वर्ष जिला सोनीपत हरियाणा, मनीष सिंह उर्फ़ बाबा पिता कश्मीर सिंह 27 वर्ष रोहतक हरियाणा और प्रवीण पंचाल पिता चंद्रभान 40 वर्ष साकिन करोंथा थाना रोहतक को गिरफ्तार किया है. आरोपी 31 दिसम्बर को मनेन्द्रगढ़ रोड़ स्थित एक होटल में आकर रुके इसी दौरान आरोपियों द्वारा पूर्व में सीतापुर के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से मिलने जेल गए जहां पर जेल में बंद विजय नामक आरोपी द्वारा बताया गया कि शेखर अग्रवाल काफी डरपोक है, उसे कुछ पैसा हमारे जमानत के लिए मिल सकता है. इसके बाद 2 जनवरी की सुबह 11:00 बजे शेखर अग्रवाल के दुकान पहुंचकर अपने अन्य साथियो कों जेल से रिहा कराने के लिए जमानत कराने शेखर अग्रवाल को धमका कर जबरन वसूली की घटना को अंजाम दिये.

घटना में तीन आरोपी शेखर अग्रवाल को धमका कर पैसा वसूलने उनके टाइल्स दुकान गए एवं एक अन्य आरोपी अर्टिगा कार नंबर HR/46/E/8466 में बैठकर अन्य आरोपियों का इंतजार कर रहा था, पूर्व में थाना सीतापुर के प्रकरण मे जेल मे निरुद्ध आरोपियों द्वारा भी धमका कर कुल 50 हजार लेने की जानकारी सामने आई है.

Exit mobile version