Bastar Olympics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन में शामिल होंगे. इसकी जानकारी गृहमंत्री विजय शर्मा ने दी है. उन्होंने बस्तर ओलंपिक को लेकर कहा कि, यह एक ऐसा अभियान है. जिसमें सब योजनाओं जानकारियां दी गई है. जिला स्तर पर कार्यक्रम हुए है अब बस्तर स्तर पर होगा. बस्तर स्तर पर होने वाला कार्यक्रम एक बड़ा आयोजन होगा. जिसमें पैरालिंपिक भी है.
बस्तर ओलंपिक में कई खेलों का हो रहा आयोजन
बस्तर ओलंपिक का मस्कट भी खास
बस्तर ओलंपिक 2024 के शुभंकर में ‘वन भैंसा एवं पहाड़ी मैना’ को मुख्य रूप से दर्शाया गया है। वन भैंसा राज्य का राजकीय पशु और पहाड़ी मैना राजकीय पक्षी है. यह शुभंकर, वन्य जीव संरक्षण के उद्देश्य से तैयार किया गया है. राज्य के दंतेवाडा और बीजापुर जिले में वन भैंसा अधिक संख्या में मिलते हैं. बस्तर क्षेत्र के घने जंगलों और कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में पहाड़ी मैना मुख्य रूप से पाई जाती है. शुभंकर में राजकीय पशु ‘वन भैंसा’ को खेल परिधान (टी-शर्ट) में दर्शाया गया है. वन भैंसा के सींग पर बैठी खुशहाल ‘पहाड़ी मैना’ खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को दर्शाता है.