Balodabazar (अजय यादव): कुछ समय पहले ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC परीक्षा 2023 के रिजल्ट जारी किए. इस परीक्षा में टॉप करने वाले रविशंकर वर्मा डिप्टी कलेक्टर बन गए है. कड़ी मेहनत और संघर्ष से इस मुकाम को हासिल करने के बाद रविशंकर बलौदाबाजार जिला स्थित अपने गांव कोसमंदी पहुंचे. उन्हें देख स्वागात के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, मां अपने खुशी के आंसू नहीं रोक पाई.
PSC टॉपर रविशंकर पहुंचे अपने गांव
PSC टॉपर रविशंकर शनिवार को बलौदाबाजार स्थित अपने गांव कोसमंदी पहुंचे. डिप्टी कलेक्टर बनकर गांव पहुंचे बेटे को देख लोग झूम उठे. ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और गांव के लाल का भव्य स्वागत-सत्कार किया.
कंधे पर बैठाया
ग्रामीणों ने रविशंकर को अपने कंधे पर बैठा लिया. रास्ते भर उनके स्वागत में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सभी ग्रामीण अपने इस लाल का स्वागत करने के लिए आतुर थे.
मां और बेटे की छलक आई आंखें
CGPSC टॉपर रविशंकर का स्वागत उनकी मां तिलक लगाकर और आरती उतारकर किया. इस मौके पर रवि और मां दोनों की भावुक हो गए और उनकी आंखें छलक आईं. उनके गृह ग्राम कोसमंदी में मां बेला, पिता बाल कृष्ण, चाचा रामेश्वर ,सेवक, दीदी भारती वर्मा सहित परिवार के सभी सदस्य ग्रामीणों के साथ अपने लाल का स्वागत करने के लिए पलक बिछाए खड़े हुए थे.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: अब सबका होगा अपना घर! CM साय ने 7 आवासीय परियोजनाओं का किया शुभांरभ
ग्रामीणों ने जाहिर की खुशी
ग्रामीणों ने स्नेह और प्यार के साथ-साथ गाजा-बाजा बजाते हुए रविशंकर का स्वागत किया और अपनी खुशी जाहिर की. इस मौके पर रविशंकर ने कहा- ‘कड़ी मेहनत और लगन से मिली इस सफलता में परिवार और गुरुजनों का बहुत सहयोग रहा है. मेहनत और लगन से ही मैंने यह मुकाम पाया है. यहां लौटकर मैं अपनों का जो प्यार और स्नेह देख रहा हूं, वह शब्दों में बयान करना मुश्किल है.’
मिलने के लिए बेचैन थे ग्रामीण
रविशंकर खरतोरा, कोदवा, कुसमी और पलारी से होते हुए अपने गृह ग्राम कोसमंदी पहुंचे थे. इस दौरान उनके स्वागात के साथ-साथ गांव का हर शख्स उनकी एक झलक पाने के लिए आतुर था.
ये भी पढ़ें- Surguja में भारी वाहनों का प्रवेश बंद, जानें क्या है कारण
रिपोर्ट- बलौदाबाजार से अजय यादव की रिपोर्ट, Vistaar News