Chhattisgarh: राजधानी भोपाल के परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर से मिली अचल संपत्ति और कार से मिले 54 किलो सोना और 10 करोड़ नकदी मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच अब सौरभ शर्मा का रायपुर कनेक्शन भी सामने आया है.
सौरभ शर्मा का कनेक्शन, रायपुर में नौकरी करता है भाई
पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में एक बाद एक कई खुलासे हो रहे है, वहीं अब सौरभ शर्मा का रायपुर कनेक्शन भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा का भाई राजधानी रायपुर में नौकरी करता है. सरकार के एक बड़े विभाग में अकाउंट ऑफिसर के पद पदस्थ है. बताया जा रहा है कि वह जांच के दायरे में आएगा. जल्द ही जांच एंजेसिंया रायपुर में जांच के लिए पहुंच सकती है.
कार से मिला था 54 किलो सोना
पिछले दिनों रातीबड़ स्थित सुनसान इलाके के पास एक संदिग्ध कार से 54 किलो सोना बरामद लोकायुक्त ने किया था. ये सोना गुरुवार यानी 19 दिसंबर को मेंडोरी के जंगल से मिला था. शुरुआती जांच में लोकायुक्त मान रहे हैं कि यह सोना सौरभ शर्मा और उसके दोस्त चेतन सिंह गौर का हो सकता है. जिसकी कीमत करोड रुपये में आंकी गई है. फिलहाल सौरभ शर्मा दुबई में पत्नी के साथ है. जांच एजेंसियां उसके वापस लौटने का इंतजार कर रही हैं.
फिलहाल लोकायुक्त और कई जांच एजेंसियां इस पूरे घटनाक्रम के पीछे मुख्य किरदारों की तलाश में हैं क्योंकि सौरभ शर्मा के ठिकाने से एक डायरी मिली है. जिसमें करोड़ों रुपए के लेनदेन का जिक्र है. हर महीने कितने अधिकारियों को कितना पैसा पहुंचना है. इसका काला चिट्ठा जांच एजेंसी के सामने आ चुका है.