Bijapur: बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को पकड़ा है. आज इस चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने सभी को 15 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा है.
हत्याकांड के चारों आरोपियों को रिमांड पर भेजा
आज मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट सभी आरोपियों को 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. इस मामले में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को मुख्य आरोपी बनाया गया है. पुलिस गिरफ्तारी के बाद से ही इन चारों से पूछताछ कर रही है.
कल सुरेश चंद्राकर पर PWD ने की थी कार्रवाई
मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में लगातार एक के बाद एक एक्शन लिए जा रहे हैं. इस कड़ी में PWD (लोक निर्माण विभाग) ने भी बड़ा एक्शन लिया. PWD ने आरोपी सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के ‘अ’ वर्ग के रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया. इसके लिए एक आदेश जारी किया गया. इस आदेश के तहत पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस के आरोपी सुरेश चंद्राकर का ‘अ’ वर्ग ठेकेदार के पंजीयन ( क्र. CGeR06088 दिनांक 06.03.2020 ) को रद्द कर दिया.
मुकेश चंद्राकर मर्डर केस
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 की शाम से लापता थे. 3 जनवरी 2025 को बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक सेप्टिक टैंक के अंदर से उनका बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, पूरे मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है.