Vistaar NEWS

Bijapur IED Blast: दंतेवाड़ा में शहीद जवानों की अंतिम विदाई, CM साय-डिप्टी CM विजय शर्मा ने दिया कंधा

bijapur_ied_blast

शहीद जवानों की अंतिम विदाई

Bijapur IED Blast: बीजापुर में 6 जनवरी 2025 की दोपहर नक्सली हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे. सभी जवानों को आज दंतेवाड़ा में अंतिम विदाई दी गई. इस मौके पर CM विष्णु देव साय और डिप्टी CM विजय शर्मा दंतेवाड़ा के पुलिस लाइन पहुंचे. यहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंतिम विदाई भी दी.

CM साय- डिप्टी CM विजय शर्मा ने दिया कंधा

दंतेवाड़ा पुलिस लाइन में मंगलवार को शहीद जवानों का श्रद्धांजलि कार्यक्रम रहा. इस कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय और डिप्टी CM विजय शर्मा भी शामिल हुए. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंतिम विदाई दी.

फफक-फकर रो पड़े परिजन

CM विष्णु देव साय ने इस दौरान शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात की. CM साय के सामने जवानों के परिजन फफक-फफक कर रो पड़े.

‘यह शहादत जाया नहीं जाएगी’

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘हमारे जवानों की यह शहादत जाया नहीं जाएगी. निश्चित रूप से हम यहां शांति-व्यवस्था कायम करने में कामयाब होंगे.’

बीजापुर में IED ब्लास्ट

6 जनवरी की दोपहर अबूझमाड़ के जंगलों में सफल ऑपरेशन के बाद संयुक्त टीम वापस लौट रही थी. दोपहर करीब 2 बजे तीन गाड़ी में सवार 15 जवान जब बीजापुर जिले के कुटरू मार्ग के अंबेली गांव पहुंचे, तो नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को अपना निशाना बना लिया. नक्सलियों ने जवानों के एक वाहन को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया. इस हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए.

ये भी पढ़ें- Bijapur Naxal Attack: शहीद हुए 9 जवानों के नाम आए सामने, दंतेवाड़ा लाए गए क्षत-विक्षत शव

NIA करेगी जांच

इस बड़े नक्सली हमले के बाद NIA की एक टीम जल्द ही बीजापुर का दौरा करेगी, जो रायपुर स्थित NIA शाखा से भेजी जाएगी. NIA के सूत्रों के मुताबिक, इस जांच में NIA की फोरेंसिक टीम भी शामिल होगी, जो घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करेगी और इस हमले की जांच करेगी. यह कदम राज्य सरकार और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने साथ मिलकर उठाया है, जिससे नक्सली हमले के मास्टरमाइंड और उनके नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.

शहीद जवानों की हुई पहचान

Exit mobile version